दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नकली डॉक्यूमेंट बनाने के दो आरोपी गिरफ्तार - नोएडा के थाना फेज टू पुलिस

नोएडा के थाना फेज टू पुलिस ने नकली आधार कार्ड, डीएल और पेन कार्ड बनाने वाले दो शातिर जालसाजों को गेझा के पास से गिरफ्तार किया है

दो आरोपी गिरफ्तार
दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 30, 2021, 12:27 AM IST

नई दिल्ली/नोएडाःनकली आधार कार्ड, डीएल और पेन कार्ड बनाने वाले दो शातिर जालसाजों को थाना फेज टू पुलिस ने गेझा के पास से गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में फर्जी डीएल, ब्लैंक कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी, लैपटॉप, सीपीयू, मॉनिटर, की-बोर्ड, नगदी सहित अन्य सामान बरामद किया है. इन लोगों द्वारा दस्तावेज बनाकर महीन में करीब एक लाख रुपये तक की कमाई की जा रही थी.


आरोपियों की पहचान गेझा निवासी सचिन और वाजिदपुर निवासी आलम के रूप में हुई है. आरोपियों के कब्जे से 19 फर्जी डीएल, 9 ब्लैंक कार्ड, 5 पेन कार्ड, 37 ब्लैंक पेन कार्ड, 55 वोटर आईडी कार्ड ब्लैंक, 60 आधार कार्ड ब्लैंक, ढाई सौ ब्लैंक आईडी कार्ड, एक लैपटॉप, सीपीयू, मॉनिटर, प्रिंटर, की-बोर्ड, माउस आदि सामान और 42,000 रुपये नगद बरामद हुआ है.

नकली डॉक्यूमेंट बनाने के दो आरोपी गिरफ्तार
नोएडा के सेंट्रल जोन के एडिशनल डीसीपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि आरोपी डीएल को 12 सौ रुपये, आधार कार्ड को डेढ़ सौ रुपये तथा पेनकार्ड को 200 रुपये में बेचने का कार्य करते थे. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details