नई दिल्ली/नोएडाःनकली आधार कार्ड, डीएल और पेन कार्ड बनाने वाले दो शातिर जालसाजों को थाना फेज टू पुलिस ने गेझा के पास से गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में फर्जी डीएल, ब्लैंक कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी, लैपटॉप, सीपीयू, मॉनिटर, की-बोर्ड, नगदी सहित अन्य सामान बरामद किया है. इन लोगों द्वारा दस्तावेज बनाकर महीन में करीब एक लाख रुपये तक की कमाई की जा रही थी.
आरोपियों की पहचान गेझा निवासी सचिन और वाजिदपुर निवासी आलम के रूप में हुई है. आरोपियों के कब्जे से 19 फर्जी डीएल, 9 ब्लैंक कार्ड, 5 पेन कार्ड, 37 ब्लैंक पेन कार्ड, 55 वोटर आईडी कार्ड ब्लैंक, 60 आधार कार्ड ब्लैंक, ढाई सौ ब्लैंक आईडी कार्ड, एक लैपटॉप, सीपीयू, मॉनिटर, प्रिंटर, की-बोर्ड, माउस आदि सामान और 42,000 रुपये नगद बरामद हुआ है.
नकली डॉक्यूमेंट बनाने के दो आरोपी गिरफ्तार - नोएडा के थाना फेज टू पुलिस
नोएडा के थाना फेज टू पुलिस ने नकली आधार कार्ड, डीएल और पेन कार्ड बनाने वाले दो शातिर जालसाजों को गेझा के पास से गिरफ्तार किया है
दो आरोपी गिरफ्तार