दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: फर्जी दस्तावेज पर मोबाइल सिम लेने वाले दो गिरफ्तार, कई सिम कार्ड और अन्य सामान बरामद - नोएडा में सिम लेने के लिए धोखाधड़ी

नोएडा के सेक्टर 20 में फर्जी दस्तावेज के माध्यम से सिम एक्टिवेट कराने का काम कर रहे दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने कई कंपनियों के सिम कार्ड, आधार कार्ड, मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद किया है.

नोएडा: फर्जी दस्तावेज पर मोबाइल सिम लेने वाले दो गिरफ्तार
नोएडा: फर्जी दस्तावेज पर मोबाइल सिम लेने वाले दो गिरफ्तार

By

Published : May 25, 2021, 2:32 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के सेक्टर 20 में फर्जी दस्तावेज के माध्यम से सिम एक्टिवेट कराने का काम कर रहे दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने कई कंपनियों के सिम कार्ड, आधार कार्ड, मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद किया है.

नोएडा में धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

फर्जी दस्तावेज बनाकर मोबाइल सिम लेने वाले गिरफ्तार

नोए़डा के सेक्टर 20 थाना पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से तीन मोबाइल, सात आधार कार्ड, अलग-अलग कंपनियों के 21 सिम कार्ड और दो पैन कार्ड बरामद किए हैं.

बरामद हुए सामान के साथ दोनों आरोपी

ये भी पढ़ें-MRP से 36 गुना कीमत पर बेच रहे थे ब्लैक फंगस के इंजेक्शन, पुलिस ने धर दबोचा

इस मामले में नोएडा के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी शातिर किस्म के हैं. इनके आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है. साथ ही इनके द्वारा कहां-कहां जालसाजी की गई, इस संबंध में भी अन्य थानों से जानकारी ली जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details