दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ट्विन टावर का टेस्ट ब्लास्ट सफल, 22 मई को ध्वस्त हो सकती है बिल्डिंग - Edifice Company CEO Utkarsh Mehta

एडिफिस कंपनी के सीईओ उत्कर्ष मेहता ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि टेस्ट ब्लास्ट को हम पूरी तरह सफल अभी मान रहे हैं. निरीक्षण और परीक्षण करना अभी बाकी है. आगे की रणनीति रिपोर्ट बनाने के बाद बनेगी.

उत्कर्ष मेहता
उत्कर्ष मेहता

By

Published : Apr 10, 2022, 5:46 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : कई महीनों से ट्विन टावर के टेस्ट ब्लास्ट को लेकर अलग-अलग कवायदें और चर्चाएं चल रही थीं. वहीं, रविवार को ठीक ढाई बजे एडिफिस कंपनी अपने सहयोगी अफ्रीकन कंपनी जेट के सहयोग से टेस्ट ब्लास्ट किया. टेस्ट ब्लास्ट के दौरान आसमान में जिस तरह बादल गरजते हैं उस तरह की आवाज सुनाई दी. छह पिलर ब्लास्ट में तोड़े गए हैं. टेस्ट ब्लास्ट के बाद कंपनी एक रिपोर्ट तैयार करेगी, जिसके आधार पर आगे की रणनीति बनेगी.

रविवार को सेक्टर 93a स्थित ट्विन टावर में ध्वस्तीकरण करने वाली कंपनी एडिफिस और अफ्रीकन कंपनी जेट के संयुक्त अभियान में टेस्ट ब्लास्ट किया गया. टेस्ट ब्लास्ट के संबंध में ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में एडिफिस कंपनी के सीईओ उत्कर्ष मेहता ने बताया कि टेस्ट ब्लास्ट को कंपनी पूरी तरह सफल मान रही है. उन्होंने कहा कि ब्लास्ट को लेकर एक जांच रिपोर्ट बनाई जाएगी, जो नोएडा प्राधिकरण के साथ ही अन्य विभागों को सम्मिट की जाएगी. उन्होंने यह भी बताया कि इस ब्लास्ट के बाद से अब ध्वस्त करने की प्रक्रिया में उल्टी गिनती आज से शुरू हो गई है. उम्मीद जताई जा रही है कि निर्धारित 22 मई को ट्विन टावर पूरी तरह ध्वस्त कर दिया जाएगा.

एडिफिस कंपनी के सीईओ उत्कर्ष मेहता से बातचीत

एडिफिस कंपनी के सीईओ उत्कर्ष मेहता ने ईटीवी भारत को बताया कि जेट कंपनी और एडिफिक्स कंपनी के पदाधिकारी टेस्ट ब्लास्ट के बाद रिपोर्ट तैयार करेंगे. साथ ही जिन जगहों पर ब्लास्ट किया गया है, उनकी जांच की जाएगी. किसी प्रकार की कोई कमी अगर पाई गई तो अन्य निर्धारण और रणनीति बनाकर तैयार की जाएगी.

ट्विन टावर

इसे भी पढ़ें:ट्विन टावर का आज का ब्लास्ट निर्धारित करेगा आगे की तारीख

ABOUT THE AUTHOR

...view details