नई दिल्ली:नोएडा के सेक्टर 93 स्थित एनसीआर क्षेत्र की बहुचर्चित बहुमंजिला इमारत ट्विन टावर (twin tower demolition) को 28 अगस्त को ध्वस्त किया जाएगा. इस ध्वस्तीकरण को लेकर लोगों के मन में तरह-तरह के सवाल भी उठ रहे हैं, जिसमें सबसे बड़ा प्रश्न यह है कि जिस वक्त ट्विन टावर ध्वस्त होगा उस वक्त आसपास के क्षेत्र में कंपन की कैसी स्थिति पैदा होगी. इसी प्रश्न का उत्तर जानने के लिए ईटीवी भारत ने एडिफिस कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर मयूर मेहता से खास बातचीत की.
बातचीत में उन्होंने बताया कि इस ट्विन टावर के ध्वस्त होने पर आसपास के किसी भी बिल्डिंग को कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा और सभी इमारतें पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगी. उन्होंने बताया कि ट्विन टावर को ध्वस्त करने के दौरान होने वाले वाइब्रेशन के संबंध में सीबीआरआई की मदद से यूके की कंपनी बायबरोटेक से वाइब्रेशन की जांच कराई गई. इसमें यह सामने आया कि ध्वस्तीकरण के दौरान 24 से लेकर 34 मिलीमीटर पर सेकेंड का वाइब्रेशन होगा जो नोएडा में आने वाले भूकंप के कंपन से 10 गुना कम है.