नई दिल्लीः बुधवार को सेक्टर 93a स्थित ट्विन टावर में करीब साढ़े तीन सौ से अधिक मजदूर जेसीबी और अन्य संसाधनों के साथ तोड़फोड़ करने में लगे थे. एक टावर की करीब करीब सारी दीवारें तोड़ दी गई हैं. पूरी इमारत पिलर पर खड़ी है. जहां ड्रिल मशीन के मदद से बारूद लगाने के लिए सुराख बनाए गए हैं. एक से दाें दिनों के अंदर बारूद आना शुरू हो जाएगा.
आपको बता दें कि ट्विन टावर में लगने वाले बारूद को करीब 100 किलोमीटर दूर रखा जाएगा, जितनी आवश्यकता होगी, उतने ही बारूद को मौके पर लाया जाएगा. ट्विन टावर में तैनात गार्ड निरंजन मिश्रा ने बताया कि टावर की निगरानी इंजीनियरों द्वारा ड्रोन कैमरे की मदद से की जा रही है. सभी फ्लोर पर जाकर बहुमंजिला इमारत में निगरानी करना संभव नहीं है. ड्रोन से निगरानी के दौरान एक ड्रोन काफी ऊंचाई पर जाने के बाद टावर से टकराने के बाद क्षतिग्रस्त भी हो गया है.