नोएडा:बहुचर्चित इमारत ट्विन टावर को गिराने के लिए सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं जिसके लिए सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए हैं. हालांकि ट्विन टावर ध्वस्तीकरण (twin tower demolish today) को लेकर एडिफिस कंपनी के सामने एक नई समस्या सामने आई है और वह है जानवरों की. एक तरफ इमारत में मौजूद विभिन्न जानवरों को रेस्क्यू किए जाने की बात की जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ डर है कि ट्विन टावर में लगे बारूद को कनेक्ट करने वाले तार को चूहे काट सकते हैं. इसके लिए एक एनजीओ संचालक संजय महापात्र को यह काम सौंपा गया है जो यह सुनिश्चित करेंगे की टावर में किसी प्रकार के जानवर मौजूद न हों.
इस बारे में एनजीओ संचालक संजय ने बताया कि वह संस्था के लोगों के साथ पिछले 8 अगस्त से लगातार ट्विन टावर में जाकर जानवरों के होने की जांच की जा रही है. इसकी फाइनल रिपोर्ट ध्वस्तीकरण से कुछ समय पूर्व दी जाएगी. उनके साथ एडिफिस कंपनी की भी टीम लगी हुई है, जो दिन रात बारीकी से जांच कर रही है कि इमारत के आसपास कोई जानवर न आए. संजय ने यह भी बताया कि ध्वस्तीकरण से पहले पशु प्रेमियों को यहां बुलाया गया जिससे वह अधिक से जानवरों को इमारत से रेस्क्यू कर सकें. इसके साथ ही वह हर वह तरीका अपनाया जाएगा जिससे कोई भी छोटा बड़ा जानवर ट्विन टावर के आसपास ना आ सके.