दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ट्विन टावर ध्वस्तीकरण की तैयारी पूरी, चूहों से किया जा रहा विशेष बचाव - ट्विन टावर को ध्वस्त करने की प्रक्रिया

नोएडा का ट्विन टावर रविवार को गिराया जाएगा जिसके लिए कंपनी की ओर से सारे इंतजाम किए जा चुके हैं. वहीं ध्वस्तीकरण से पहले एनजीओ द्वारा जानवरों का रेस्क्यू भी कराया जा रहा है जिसे उन्हें किसी प्रकार की क्षति न पहुंचे. साथ ही इस बात का भी विशेष ख्याल रखा जा रहा है कि इमारत में लगे बारूद को भी चूहों द्वारा कोई नुकसान न पहुंचाया जा सके. Special protection from rats twin tower

Special protection from rats twin tower
चूहों से विशेष बचाव ट्विन टावर

By

Published : Aug 28, 2022, 7:20 AM IST

Updated : Aug 28, 2022, 7:57 AM IST

नोएडा:बहुचर्चित इमारत ट्विन टावर को गिराने के लिए सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं जिसके लिए सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए हैं. हालांकि ट्विन टावर ध्वस्तीकरण (twin tower demolish today) को लेकर एडिफिस कंपनी के सामने एक नई समस्या सामने आई है और वह है जानवरों की. एक तरफ इमारत में मौजूद विभिन्न जानवरों को रेस्क्यू किए जाने की बात की जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ डर है कि ट्विन टावर में लगे बारूद को कनेक्ट करने वाले तार को चूहे काट सकते हैं. इसके लिए एक एनजीओ संचालक संजय महापात्र को यह काम सौंपा गया है जो यह सुनिश्चित करेंगे की टावर में किसी प्रकार के जानवर मौजूद न हों.

इस बारे में एनजीओ संचालक संजय ने बताया कि वह संस्था के लोगों के साथ पिछले 8 अगस्त से लगातार ट्विन टावर में जाकर जानवरों के होने की जांच की जा रही है. इसकी फाइनल रिपोर्ट ध्वस्तीकरण से कुछ समय पूर्व दी जाएगी. उनके साथ एडिफिस कंपनी की भी टीम लगी हुई है, जो दिन रात बारीकी से जांच कर रही है कि इमारत के आसपास कोई जानवर न आए. संजय ने यह भी बताया कि ध्वस्तीकरण से पहले पशु प्रेमियों को यहां बुलाया गया जिससे वह अधिक से जानवरों को इमारत से रेस्क्यू कर सकें. इसके साथ ही वह हर वह तरीका अपनाया जाएगा जिससे कोई भी छोटा बड़ा जानवर ट्विन टावर के आसपास ना आ सके.

ट्विन टावर ध्वस्तीकरण

गौरतलब है कि रविवार को एडिफिस कंपनी के द्वारा एंब्रॉलड और एटीएस टावर के बीच स्थित ट्विन टावर को गिराया जाएगा. सुरक्षित ध्वस्तीकरण के लिए ट्विन टावर्स के चारों ओर कुछ दूरी तक नागरिकों और वाहनों का आवागमन पूर्णतः बंद रहेगा.

यह भी पढ़ें-Noida Twin Towers भ्रष्टाचार की नींव पर बनी 101 मीटर ऊंची इमारतें 9 सेकंड में होंगी धराशायी

Last Updated : Aug 28, 2022, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details