नई दिल्ली/नोएडा:ट्विन टावर ध्वस्त होने के बाद मलबा तोड़ने और स्क्रैप निकालने का काम किया जा रहा था, जिसे अगले तीन दिन तक के लिए रोक दिया गया है. मौके पर चल रही पॉपलिन से होने वाली आवाज और उड़ने वाली डस्ट को लेकर लोगों ने विरोध जताना शुरू कर दिया है. इसके चलते ये फैसला लिया गया है. फिलहाल, अन्य काम मजदूर कर रहे हैं.
नोएडा के सेक्टर 93a स्थित 7500 वर्ग मीटर में बने ट्विन टावर को ध्वस्त करने के बाद अब मलबा हटाया जा रहा है. 80 हजार टन मलबे को तोड़ने का काम करीब एक दर्जन पॉपलिन मशीनें कर रही है. मशीन चलने से ध्वनि प्रदूषण और डस्ट फैल रहा है, जिसे देखते हुए एटीएस सोसायटी के लोगों ने विरोध जताया. इसके बाद तीन दिनों के लिए वहां पर काम रोका गया है. सोसाइटी और एडिफिस कंपनी के बीच वार्ता होने के बाद ही तोड़फोड़ का काम शुरू किया जाएगा. करीब सवा सौ मजदूर लगाए गए हैं. सभी मजदूर सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक काम कर रहे हैं.