नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा की बहुचर्चित बहुमंजिला इमारत ट्विन टावर को 28 अगस्त को ध्वस्त कर दिया गया था. इसके बाद से ट्विन टावर का मलबा हटाने का काम शुरू किया. एडिफिस कंपनी ने 90 दिनों में मलबा हटाने का दावा किया था, जिसमें 80,000 टन मलबा होने की बात कही गई है. 44 दिन बीतने के बाद भी अभी तक सेक्टर 93a स्थित ट्विन टावर से महज 4000 टन मलबा हटाया गया है.
यहां सवा 200 मजदूरों की मदद से दो दर्जन गैस कटर, सरिया काटने की मशीन और पॉपलिन लगाकर काम किया जा रहा है. जिस धीमी गति से मलबा हटाया जा रहा है, उसे देखकर यह कहा जा सकता है कि तीन महीने मलबा हटा पाना संभव नहीं है. एडिफिस कंपनी के कर्मचारियों की माने तो पूरी तरीके से मलबा हटाने का काम जनवरी तक पूरा हो पाएगा.
बता दें, ट्विन टावर से 80,000 टन मलबा होने का दावा किया गया था. इसमें से 50, 000 टन मलबा टावर के डबल फ्लोर की बेसमेंट पार्किंग को भरने में प्रयोग किया जाएगा, शेष 30,000 टन मलबा बाहर जाएगा. इसमें सरिया और कंक्रीट निकाला जाएगा. 44 दिन में अभी तक 1000 टन स्क्रैप निकाला गया है, जिसको करीब चार करोड़ रुपए में बेचा गया है.