दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा के शोरूम में की थी लूट, एनकाउंटर में पकड़े गए 25 हज़ार के इनामी बदमाश - मुखबिर की खबर पर दविश देकर पकड़ा

पकड़े गए 25 हज़ार के इनामी बदमाश मुठभेड़ में घायल हो गए. इन दोनों ने दादरी के जीटी रोड पर स्थित कॉब रेडीमेड के शोरूम में घुसकर तमंचे के बल पर शोरूम मालिक से 14 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए थे. पुलिस ने इनके पास से असलहा और नकदी बरामद किया है.

मुठभेड़ में पचीस-पाचीस हज़ार के इनामी बदमाश घायल etv bharat

By

Published : Aug 16, 2019, 1:49 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:राजधानी दिल्ली में ग्रेटर नोएडा पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. उसमें गोली लगने से दो इनामी बदमाश घायल हो गए. घायल बदमाशों को पुलिस ने इलाज के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया है.

पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए 25 हज़ार के इनामी बदमाश

दोनों घायल बदमाशों का नाम लोकेश उर्फ़ रॉकी और गौरव है. इन दोनों ने दादरी के जीटी रोड पर स्थित कॉब रेडीमेड के शोरूम में घुसकर तमंचे के बल पर शोरूम मालिक से 14 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए थे.

सीसीटीवी में कैद हो गई थी वारदात
लूट की वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. पुलिस ने इस मामले में शोरूम मालिक की तहरीर पर चार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. दोनों बदमाशों पर एसएसपी ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था.

मुखबिर की खबर पर दविश देकर पकड़ा
पुलिस के मुताबिक मुखबिर से खबर मिली कि देर रात यह दोनों बदमाश दादरी में फिर किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में घूम रहे हैं. दादरी के बिसाहड़ा रोड पर चेकिंग के दौरान दोनों बदमाश एक बाइक पर सवार होकर आते दिखाई दिए.

पुलिस ने इन दोनों को रोकने का इशारा किया तो दोनों बदमाशों ने रुकने के बजाय पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें गोली लागने से दोनों घायल होकर वहीं गिर गए.

पुलिस ने असलहा और नकदी बरामद की
घायल बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए दोनों बदमाशों से पुलिस ने एक तमंचा, एक पिस्टल जिंदा कारतूस सहित, घटना में प्रयुक्त बाइक और लूट के 14 हजार रुपये में से 10 हजार रुपये बरामद किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details