नई दिल्ली/नोएडा:राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के थाना 24 क्षेत्र के होशियारपुर में लोड ट्रक साइड से जा रहा था. एक बाइक सवार की गलती से ट्रक का बैलेंस बिगड़ गया और पलट गया. बाइक सवार बाइक समेत ट्रक के नीचे दब गया. हालांकि उसमें कोई जनहानि नहीं हुई. बाइक सवार और ट्रक ड्राइवर दोनों ही मौके से फरार हो गए.
नोएडा के होशियारपुर में बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पलटा ट्रक - Load truck accident Hoshiarpur
नोएडा के होशियारपुर गांव में बाइक सवार को बचाने के चक्कर में लोड ट्रक पलट गया. इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है. मौेके से ट्रक ड्राइवर और बाइक सवार डर की वजह से फरार हो गए.
पलटा हुआ ट्रक
खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और क्रेन की मदद से ट्रक को सीधा करवाया. पुलिस ने दोनों वाहनों को चौकी पर लाकर खड़ा करवा लिया. पुलिस ट्रक ड्राइवर और बाइक सवार की तलाश में जुट गई है.
ट्रक के सामने आ गई थी बाइक
बीच सड़क पर पलटे लोड ट्रक का ये मामला नोएडा के थाना 24 क्षेत्र के गांव होशियारपुर का है. जहां सड़क पर जा रहे ट्रक के आगे अचानक एक बाइक आ गई. उसे बचाने के चक्कर में ट्रक का नियंत्रण बिगड़ गया और ट्रक बीच सड़क पर पलट गया.