दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा में बदमाशों के हौसले बुलंद, तमंचे के बल पर ₹31000 की लूट - लूटपाट मामला

नोएडा में बदमाशों ने तमंचे के बल पर ट्रक चालक से लूटपाट की. 31000 रुपये के साथ ट्रक की बैटरी लेकर लुटरे फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

truck driver looted by crook in greater Noida
तमंचे के बल पर लूट

By

Published : Feb 5, 2020, 10:55 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा में बदमाशों के हौंसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. बदमाश किसी भी बड़ी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार होने में कामयाब हो जाते हैं. ताजा मामला ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र इलाके के मोहियापुर गांव के पास का है. जहां पर एक ट्रक में पंचर हो गया था. ड्राइवर पंचर लगवा रहा था कि तभी एक स्कॉर्पियो गाड़ी उसके पास आकर रुकी और लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया.

तमंचे के बल पर लूट

₹31000 और बैटरी की लूट

बदमाश ड्राइवर के पास रखे पैसे छीनने की कोशिश करते हैं लेकिन जब ड्राइवर ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की. बदमाशों ने तमंचे के बल पर चालक से ₹31000 की लूट की और इसके साथ ही ट्रक में लगी बैटरी को भी बदमाश लूट कर फरार हो गए.

मामला दर्ज

पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की लेकिन उनके हाथ कुछ नहीं लग पाया. फिल्हाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details