नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा में बदमाशों के हौंसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. बदमाश किसी भी बड़ी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार होने में कामयाब हो जाते हैं. ताजा मामला ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र इलाके के मोहियापुर गांव के पास का है. जहां पर एक ट्रक में पंचर हो गया था. ड्राइवर पंचर लगवा रहा था कि तभी एक स्कॉर्पियो गाड़ी उसके पास आकर रुकी और लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया.
₹31000 और बैटरी की लूट