नई दिल्ली/नोएडा:शहीद स्मारक स्थल पर आर्मी सोसायटी के रिटायर्ड ऑफिसर और लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर CDS समेत 13 शहीदों को श्रद्धांजलि दी. हेलीकॉप्टर क्रैश के बाद शहीद हुए CDS विपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 शहीदों को नोएडा के सेक्टर 29 स्थित शहीद स्मारक स्थल पर आर्मी सोसायटी के रिटायर्ड ऑफिसर और लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर उनको श्रद्धांजलि दी. साथ ही दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा को शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की गई.
हाथों में कैंडल लेकर श्रद्धासुमन अर्पित करते ये अफसर और सोसायटी के लोग दरअसल नोएडा के सेक्टर 29 के निवासी हैं. आपको बता दें कि बुधवार को हेलीकॉप्टर क्रैश दुर्घटना में देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी समेत 13 देश के जवान शहीद हो गए. जिनको सेक्टर 29 स्थित शहीद स्मारक स्थल पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं और कुछ देर मौन धारण कर उन सभी आत्माओं की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना भी की. इस मौके पर लोगों ने CDS जनरल बिपिन रावत से जुड़ी यादों को भी साझा किया.