नई दिल्ली:उत्तर प्रदेश वन विभाग ने पौधों की मेंटेनेंस के लिए एक एप लॉन्च किया है. अब सभी संबंधित विभाग के अधिकारी पौधों को ट्रेस कर सकेंगे. बता दें कि गौतमबुद्ध नगर में पेड़ों के मेंटेनेंस के लिए जियो टैग की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी.
उत्तर प्रदेश वन विभाग की नई पहल, जियो टैग के जरिए होगा पेड़ों का मेंटेनेंस
गौतमबुद्ध नगर के DFO पी.के श्रीवास्तव ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में जहां भी वृक्षारोपण किया जाएगा, उन्हें जियो टैग किया जाएगा. जियो टैग के संबंध में संबंधित अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है.
पौधों की सेहत संवारी जाएगी
बताया जा रहा है कि पौधों के भविष्य की डोर अब गूगल जियो टैगिंग के हाथों में होगी. अब सरकारी ऑफिस और निजी संस्थानों के साथ मिलकर पौधों को टैग किया जाएगा. कहा जा रहा है कि इसकी मदद से पौधों की सेहत संवारी जाएगी.
लोकेशन ट्रेस कर समीक्षा की जाएगी
गौतमबुद्ध नगर के DFO पी.के श्रीवास्तव ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में जहां भी वृक्षारोपण किया जाएगा, उन्हें जियो टैग किया जाएगा. जियो टैग के संबंध में संबंधित अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है. जियो टैग से वृक्षारोपण का सत्यापन हो जाएगा और पौधों का मेंटेनेंस भी किया जा सकेगा. प्रदेश सरकार ने पूर्व प्रूफिंग प्लानिंग की है. भविष्य में पौधे संरक्षित रहें, इसके लिए प्रत्येक पौधे का गूगल जिओ टाइपिंग की जाएगा. समय-समय पर पौधे की लोकेशन ट्रेस कर समीक्षा भी की जाएगी.