दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

तेज हवाओं का असर, कहीं पीसीआर वैन पर गिरा पेड़ तो कहीं उड़े साइन बोर्ड

मंगलवार की देर शाम अचानक आसमान में काले बादल छाना शुरू हो गए और देखते ही देखते तेज हवाएं धूल भरी चलने लगी.हवाएं इतनी तेज थी कि कमजोर पेड़ और कमजोर साइन बोर्ड अपने स्थान पर टिक नहीं पाए. जिसके चलते ग्रेटर नोएडा के दो अलग-अलग स्थानों पर बड़ा हादसा होते होते टल गया.

tree-fell-on-police-pcr-van-due-to-strong-wind-in-noida
कहीं पीसीआर वैन पर गिरा पेड़ तो कहीं उड़े साइन बोर्ड

By

Published : Jun 16, 2021, 1:29 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: तेज हवाओं और तेज बारिश के चलते पुलिस पीसीआर वैन पर पेड़ गिर गया, राहत की बात रही कि इसमें किसी भी पुलिसकर्मी को चोट नहीं पहुंची. पेड़ गिरने के दौरान पुलिसकर्मियों ने भागकर बचाई अपनी जान. रास्ते क्लियर कराने का काम शुरू हो गया है.

वहीं ग्रेटर नोएडा दादरी थाने के सामने जीटी रोड पर लोहे का साइन बोर्ड बीच सड़क पर तेज हवा के बाद गिर गया, जिसके चलते आसपास के राहगीर स्तब्ध रह गए. बोर्ड गिरने के बाद सड़क लंबा जाम लग गया. बोर्ड हटाने के बाद फिर से यातायात बहाल हो पाया.

तेज हवाओं और तेज बारिश के बीच दो अलग-अलग हुए हादसे के संबंध में मीडिया सेल का कहना है कि किसी भी स्थान पर किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है और न ही कोई चोटिल हुआ है. जेसीबी की मदद से साइन बोर्ड को हटा दिया गया है. वहीं पीसीआर के सभी पुलिसकर्मी सुरक्षित हैं.

पढ़ें-Paharganj Police: 13 लाख का मोबाइल लेकर फरार हुआ वेंडर गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details