नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी से सटे नोएडा में उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री अशोक कटारिया ने सेक्टर 33 स्थित ARTO में साफ-सफाई का औचक निरीक्षण किया.
गंदगी देख भड़के परिवहन मंत्री अधिकारियों को दिया दिशा निर्देश
निरीक्षण के दौरान राज्य मंत्री ने स्वच्छता को लेकर कर्मचारियों को फटकार भी लगाई. वहीं एक फरियादी की शिकायत पर राज्य मंत्री ने ARTO के परिवहन कर्मचारी के.एन पांडेय को कारण बताओ नोटिस जारी करने को कहा है. परिवहन मंत्री ने पूरे कार्यालय का निरीक्षण कर दिशा निर्देश जारी किया.
राज्य मंत्री ने इशारों-इशारों में यह भी साफ किया कि उनके ऑफिस ज्वाइन करने का यह पहला दिन है और उन्होंने फील्ड पर उतर कर जॉइनिंग की है. अशोक कटारिया ने बताया कि राजस्व को बढ़ाने का निर्देश जारी किया है. कार्यालय में स्वछता को लेकर भी उन्होंने कर्मचारियों को कड़े निर्देश दिए और कहा कि अगली बार सफाई नहीं मिली तो मैं आकर सफाई करूंगा.
'यह एक औचक निरीक्षण है'
DL नहीं मिलने पर परेशान हो रहे लोगों के सवाल पर उन्होंने कहा कि जल्द इसकी समीक्षा कर लोगों को समस्या से निजात दिलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह एक औचक निरीक्षण है. राज्य मंत्री ने कर्मचारियों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि स्वच्छता में भगवान का वास होता है, ऐसे में अगर अगली बार कार्यालय में परिसर स्वच्छ नहीं दिखाई दिया तो कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी.