नोएडाः जेवर एयरपोर्ट के पास बनेगा ट्रांसपोर्ट हब और ट्रांसपोर्ट नगर, पार्किंग की समस्या से मिलेगी निजात
यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Yamuna Industrial Development Authority) ने नगरीकरण, औद्योगिकरण के साथ पार्किंग की समस्या को भी ध्यान में रखकर विकास योजनाओं को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है. यमुना प्राधिकरण के सीईओ अरुण वीर सिंह (CEO of Yamuna Authority Arun Veer Singh) ने बताया कि ट्रांसपोर्ट हब और ट्रांसपोर्ट नगर की डीपीआर एर्नस्ट एंड यंग कंपनी से बनवाएगा.
नई दिल्ली/नोएडाः देश के बड़े-बड़े शहरों ने तेजी से ढांचागत विकास किया है. सभी शहरों में बढ़ती आबादी के साथ पार्किंग की समस्या भी तेजी बढ़ी है. ऐसे में यहां नागरिकों और प्रबंधक संस्थाओं को खासा समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में इन नगरीय विकास में हुई गलतियों से सीख लेते हुए यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Yamuna Industrial Development Authority) ने नगरीकरण, औद्योगिकरण के साथ पार्किंग की समस्या को भी ध्यान में रखकर विकास योजनाओं को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है. इसके लिए प्राधिकरण ने दो ट्रांसपोर्ट हब और एक ट्रांसपोर्ट नगर विकसित करने का निर्णय लिया है.
यमुना प्राधिकरण के सीईओ अरुण वीर सिंह (CEO of Yamuna Authority Arun Veer Singh) ने बताया कि ट्रांसपोर्ट हब और ट्रांसपोर्ट नगर की डीपीआर एर्नस्ट एंड यंग कंपनी से बनवाएगा. इन योजनाओं के लिए प्राधिकरण जमीन भूमि अधिग्रहण की तैयारियां कर रहा है. इसका प्रस्ताव जल्द प्राधिकरण जिला प्रशासन को भेजागा. प्राधिकरण प्रयास करेगा कि यदि किसान सीधे जमीन देने को तैयार होंगे तो किसानों से सीधे जमीन ली जाएगी.