नई दिल्ली/नोएडा : गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट में 95 पुलिस कर्मियों के स्थानांतरण किए गए हैं. इसमें ज्यादातर पुलिसकर्मियों को जोन एलॉट किया गया है. गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी में 3 जोन बनाए गए हैं, जिसमें नोएडा, सेंट्रल और ग्रेटर नोएडा ज़ोन हैं. ट्रांसफर किये गए पुलिस कर्मियों में 17 उप निरीक्षक, 11 हेड कांस्टेबल और 67 कांस्टेबल शामिल हैं, जिसमें महिला और पुरुष दोनों हैं. कुछ लोगों को जोन में तैनाती की गई है. वहीं कुछ लोगों को कार्यालय से संबद्ध भी किया गया है. यह स्थानांतरण डीआईजी पुष्पांजलि माथुर ने किया है.
नोएडा कमिश्नरेट में चली ट्रांसफर एक्सप्रेस, 95 पुलिस कर्मी ट्रांसफर
गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट में शनिवार को 95 पुलिस कर्मियों का ट्रांसफर कर दिया गया. कुछ को जोन में तैनाती मिली है, जबकि कुछ को कार्यालय से संबद्ध किया गया है.
प्रशासनिक आवश्यकताओं के दृष्टिगत रखते हुए गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी में 95 पुलिसकर्मियों के तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर किए गए हैं. यह निर्णय पुलिस कमिश्नरेट स्तर पर गठित पुलिस स्थापना बोर्ड की बैठक में लिया गया है. ट्रांसफर किए गए पुलिसकर्मियों में उप निरीक्षक हरेंद्र कुमार को थाना फेस 3rd से नोएडा जोन, उप निरीक्षक रोहित कुमार को पुलिस लाइन से नोएडा ज़ोन, एसआई सुनील कुमार को पुलिस लाइन से नोएडा जोन, धर्मेंद्र मलिक को लाइन से नोएडा जोन, मदन सिंह पुलिस लाइन से नोएडा जोन, लोकेश कुमार पुलिस लाइन से नोएडा ज़ोन, उप निरीक्षक अभिनेंद्र राजपूत पुलिस लाइन से सेंट्रल जोन, मुकेश कुमार थाना सेक्टर 24 से सेंट्रल जोन, हरवीर सिंह थाना सेक्टर 58 से सेंट्रल जोन, अरुण कुमार गिरी पुलिस लाइन से सेंट्रल जोन, मेंहर चंद्र पुलिस लाइन से सेंट्रल जोन, सत्यवीर सिंह पुलिस लाइन से सेंट्रल जोन, उप निरीक्षक सुखबीर विधि प्रकोष्ठ से सेंट्रल जोन, महिला उप निरीक्षक शैली राणा थाना सेक्टर 39 से ग्रेटर नोएडा जोन, महिला उपनिरीक्षक नीलम रानी पुलिस लाइन से ग्रेटर नोएडा ज़ोन, उपनिरीक्षक गिरीश बाबू शर्मा पुलिस लाइन से ग्रेटर नोएडा जोन, उप निरीक्षक आनंद कुमार पुलिस लाइन से ग्रेटर नोएडा ज़ोन हुआ है.
इसके साथ ही हेड कांस्टेबल वेदपाल सिंह सर्विलांस सेल मुख्यालय से नोएडा जोन, मनोज कुमार डीसीआरबी से नोएडा ज़ोन, सुखबीर सिंह थाना जेवर से सेंट्रल जोन, प्रेम परिहार डायल 112 से सेंट्रल जोन, नरेंद्र सिंह ऑफलाइन वेरीफिकेशन सेल से सेंट्रल जोन, विजय प्रधान लिपिक कार्यालय से सेंट्रल, सोनू राठी सर्विलांस सेल नोएडा से सर्विलांस सेल मुख्यालय, विजेंद्र मलिक थाना सेक्टर 58 से पुलिस लाइन, संदीप कुमार थाना सेक्टर 58 से प्रधान लिपिक कार्यालय, रविंद्र कुमार ग्रेटर नोएडा से अभियोजन कार्यालय और महिला हेड कांस्टेबल शर्मिष्ठा पुलिस लाइन से ग्रेटर नोएडा ज़ोन स्थानांतरित किया गया है. वहीं 67 अन्य महिला और पुरुष कांस्टेबल है, जिनका स्थानांतरण हुआ है.