दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गौतमबुद्ध नगर में कई पुलिस अधिकारियों के तबादले, पुलिस कमिश्नर ने जारी किए आदेश - पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार सिंह

गौतम बुद्ध नगर जिले में तेजी से बढ़ रहे जुर्म को देखते हुए पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार सिंह ने 11 थाना प्रभारियों सहित सोलह इस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर्स के तबादले किए गए हैं.

Transfer of several police officers in Gautam Budh Nagar
गौतमबुद्ध नगर में पुलिसकर्मियों के तबादले

By

Published : Sep 15, 2020, 8:49 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे गौतम बुद्ध नगर जिले में तेजी से बढ़ रहे जुर्म को देखते हुए पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार सिंह ने 11 थाना प्रभारियों सहित सोलह इस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर्स के तबादले किए गए हैं. वहीं 5 थाना प्रभारी चार्ज से हटाए गए हैं. बता दें कि गौतमबुद्ध नगर में कई वारदातों के केस ना चलने के कारण यह परिवर्तन किया गया है. बता दें कि जिले में 22 महिला थाने हैं जिसमें 11 थानों के प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया गया है.

गौतमबुद्ध नगर में पुलिसकर्मियों के तबादले




इन पुलिस अधिकारियों का हुआ तबादला

पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के आदेश पर गौतम बुद्ध नगर जिले में प्रशासनिक आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुए, निरीक्षक और उप निरीक्षक के तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण किए गए हैं. जिसमें थाना सेक्टर 24 के प्रभारी निरीक्षक रामेश्वर सिंह को थाना सेक्टर 24 से हटाकर प्रभारी निरीक्षक ईकोटेक-1 बनाया गया है. वहीं प्रभारी निरीक्षक ईकोटेक थर्ड अनीता चौहान को हटाकर प्रभारी निरीक्षक फेस दो बनाया गया है. दिनेश कुमार यादव प्रभारी निरीक्षक दादरी से हटाकर प्रभारी निरीक्षक रबूपुरा बनाया गया है.

गौतमबुद्ध नगर में पुलिसकर्मियों के तबादले

प्रभारी निरीक्षक थाना फेज दो फरमूद अली पुंडीर को हटाकर वाचक पुलिस आयुक्त-1 बनाया गया है. विवेक त्रिवेदी पीआरओ पुलिस आयुक्त से हटाकर प्रभारी निरीक्षक थाना कासना बनाया गया है. मुख्यालय में अटैच भुवनेश कुमार शर्मा को प्रभारी निरीक्षक ईकोटेक थर्ड बनाया गया है. राजवीर सिंह चौहान को आईटी सेल से प्रभारी निरीक्षक दादरी बनाया गया है. थानाध्यक्ष कासना प्रभात दिक्षित को थाना सेक्टर 24 का थाना अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं अरुण कुमार को थानाध्यक्ष ecotech-1 से अपराध शाखा, विनीत कुमार को थानाध्यक्ष रबूपुरा से अपराध शाखा, पटनीस कुमार थानाध्यक्ष बादलपुर से अपराध शाखा स्थानांतरित किया गया है.

इसके साथ ही शावेज खान थानाध्यक्ष सेक्टर 58 से प्रभारी टीम स्टार 2, उप निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा थानाध्यक्ष सेक्टर 49 से थानाध्यक्ष बादलपुर, सुधीर कुमार पेशी कार्यालय पुलिस आयुक्त से थाना अध्यक्ष 49 और उप निरीक्षक श्याम सुंदर चौकी प्रभारी मामूरा से थानाध्यक्ष जारचा बनाया गया है.




कमिश्नर ने दी जानकारी

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर आलोक कुमार सिंह का कहना है कि यह स्थानांतरण कमिश्नरी में गठित पुलिस स्थापना बोर्ड की बैठक में निर्णय लिए जाने के बाद किया गया है. इसके साथ ही अपराध को कमिश्नरी से खत्म करने के उद्देश्य से भी यहां स्थानांतरण किया गया है. जो समय-समय पर आवश्यकता के अनुसार किए जाते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details