नई दिल्ली/नोएडाःगौतमबुद्धनगर कमिश्नरी (Gautam Buddha Nagar Commission) में नोएडा जोन के डीसीपी राजेश यस (DCP Rajesh Yes of Noida Zone) द्वारा 15 उप निरीक्षक और 16 कांस्टेबल का स्थानांतरण (Transfer) किया गया है. इनमें वरिष्ठ उप निरीक्षक से लेकर चौकी प्रभारी तक शामिल हैं. स्थानांतरण में पांच हेड कांस्टेबल, आठ कांस्टेबल और तीन महिला कांस्टेबल शामिल हैं. सभी पुलिसकर्मियों को तत्काल अपने क्षेत्र में रवाना किए जाने के निर्देश भी जारी कर दिये गए हैं.
उपनिरीक्षक के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन
नोएडा जोन (Noida zone) के डीसीपी राजेश यस द्वारा किए गए स्थानांतरण (Transfer) में उप निरीक्षक रंजीत सिंह को थाना सेक्टर-39 से चौकी प्रभारी सेक्टर-19 बनाया गया है. उप निरीक्षक मनोज कुमार को चौकी प्रभारी सेक्टर-41 से थाना एक्सप्रेसवे, उप निरीक्षक कमलाकांत द्विवेदी को चौकी प्रभारी सदरपुर से चौकी प्रभारी सेक्टर-41 बनाया गया है. उपनिरीक्षक संजय पूनिया को चौकी प्रभारी सेक्टर-82 से चौकी प्रभारी सदरपुर, बलबीर सिंह को चौकी प्रभारी सेक्टर-60 से थाना सेक्टर-58, हरि सिंह को थाना सेक्टर-20 से चौकी प्रभारी सेक्टर-60 थाना भेजा गया है. संसार सिंह को चौकी प्रभारी विशटाउन से थाना एक्सप्रेसवे स्थानांतरित किया गया है.