दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

कोरोना काल में 63% बढ़ा साइबर क्राइम, रोकने के लिए पुलिसकर्मियों को दी गई ट्रेनिंग

गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट सभागार में साइबर क्राइम कार्यशाला का आयोजन किया, जिसमें साइबर अपराध को रोकने के लिये पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग दी गई.

training-given-to-policemen-to-prevent-cyber-crime-in-noida
कोरोना काल में 63 प्रतिशत बढ़ा साइबर अपराध,

By

Published : Oct 3, 2021, 10:18 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:देश में बढ़ते साइबर क्राइम को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने आज सेक्टर 108 स्थित पुलिस कमिश्नरेट सभागार में साइबर क्राइम कार्यशाला का आयोजन किया, जिसमें साइबर विशेषज्ञों द्वारा साइबर अपराध होने या शिकायत मिलने पर पुलिस द्वारा की जाने वाली प्रतिक्रिया पर चर्चा की. इस दौरान तीनों ज़ोन के डीसीपी, समस्त एसीपी व थाना प्रभारियों के साथ करीब 200 पुलिस अधिकारियों/कर्मचारी मौजूद रहे. जिन्होंने प्रशिक्षण का लाभ उठाया.


इस कार्यशाला में मुख्य रूप से पीड़ित की शिकायत का संज्ञान लेकर उसको तुरंत राहत पंहुचाने को लेकर चर्चा हुई और ऐसे उपकरणों के विषय में भी जानकारी दी गई, जिनकी मदद से साइबर अपराधियों तक पंहुचा जा सकता है. प्रशिक्षण कार्यशाला का संचालन अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था लव कुमार की उपस्थिति में एडीसीपी सेंट्रल नोएडा अंकुर अग्रवाल ने किया.

साइबर अपराध रोकने के लिए पुलिसकर्मियों को दी गई ट्रेनिंग

नगर पालिका चेयरमैन के भतीजे पर बदमाशों ने की फायरिंग, दो गिरफ्तार

इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने कहा कि भय, डर और लालच ही साइबर क्राइम को बढ़ावा देता है. कोरोना काल सबसे ज़्यादा बढ़ने वाला क्राइम साइबर क्राइम है, जिसमें 63 प्रतिशत का इज़ाफ़ा हुआ है. ऑनलाइन ठगी और ऑनलाइन फ्रॉड के सबसे ज्यादा केस रजिस्टर्ड किए जाते हैं. इन्हीं से निपटने की ट्रेनिंग के लिए इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है.

ये भी पढ़ें :पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो को लगी गोली

रोजाना आने वाली साइबर घटनाओं को कैसे हैंडल किया जाए, इसकी ट्रेनिंग दी जा रही है. उन्होंने कहा कि गौतमबुद्ध नगर के तीनों ज़ोन में साइबर डेस्क बनाई जाएगी और इसके सेकंड फेज में सभी थानों में एक साइबर हेल्प डेस्क बनाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details