नई दिल्ली/नोएडा:देश में बढ़ते साइबर क्राइम को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने आज सेक्टर 108 स्थित पुलिस कमिश्नरेट सभागार में साइबर क्राइम कार्यशाला का आयोजन किया, जिसमें साइबर विशेषज्ञों द्वारा साइबर अपराध होने या शिकायत मिलने पर पुलिस द्वारा की जाने वाली प्रतिक्रिया पर चर्चा की. इस दौरान तीनों ज़ोन के डीसीपी, समस्त एसीपी व थाना प्रभारियों के साथ करीब 200 पुलिस अधिकारियों/कर्मचारी मौजूद रहे. जिन्होंने प्रशिक्षण का लाभ उठाया.
इस कार्यशाला में मुख्य रूप से पीड़ित की शिकायत का संज्ञान लेकर उसको तुरंत राहत पंहुचाने को लेकर चर्चा हुई और ऐसे उपकरणों के विषय में भी जानकारी दी गई, जिनकी मदद से साइबर अपराधियों तक पंहुचा जा सकता है. प्रशिक्षण कार्यशाला का संचालन अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था लव कुमार की उपस्थिति में एडीसीपी सेंट्रल नोएडा अंकुर अग्रवाल ने किया.
नगर पालिका चेयरमैन के भतीजे पर बदमाशों ने की फायरिंग, दो गिरफ्तार