दिल्ली/नोएडा :ऑनलाइन चालान होने के बाद अक्सर लोगों को भुगतान करने के लिए यहां-वहां भटकना पड़ता था, अब लोगों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए नोएडा में ट्रैफिक पुलिस विभाग की ओर से E चालान केंद्र (E Challan Center in Noida) की शुरुआत की गई है. पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार नागरिकों व वाहन चालकों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए ई-चालान के शीघ्र निस्तारण के लिए सेक्टर- 37 नोएडा एनएमआरसी परिसर में डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद साहा ने E चालान केंद्र का उद्घाटन किया गया.
ये भी पढ़ें :-नोएडा में ट्रैफिक चालान भरना हुआ आसान, जानिए कैसे
डीसीपी ट्रैफिक ने किया केंद्र का उद्घाटन : ई-चालान के साथ-साथ चालान भुगतवाने वाले और एनएमआरसी परिसर में आने वाले व्यक्तियों को यातायात नियमों का पालन करने के सम्बन्ध में स्टीकर एवं पीए सिस्टम के माध्यम से भी जागरूक किया जायेगा. गौतम बुद्धनगर पुलिस कमिश्नर के कार्यालय में क्राइम कंट्रोल के साथ-साथ यातायात व्यवस्था सुधारने को लेकर काम किया जा रहा है, जिसमें यातायात नियमों का पालन न करने पर सड़क दुर्घटनाओं और यातायात संबंधी समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है. डीसीपी ट्रैफिक की ओर से यातायात पुलिस को वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. कमिश्नरेट में अलग-अलग स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से वाहन चालकों पर सतर्कता पूर्वक दृष्टि रखते हुए ई-चालान की कार्रवाई की जा रही है.