नई दिल्ली/नोएडा : दिल्ली से सटे नोएडा में त्योहारी सीजन पर जाम लगना शुरू हो जाता है. ट्रैफिक विभाग के लाख दावे करने के बावजूद लोगों को जाम का सामना प्रतिदिन करना पड़ता है. खासकर उन लोगों को सबसे अधिक जाम का सामना करना पड़ता है, जो नोएडा से दिल्ली और दिल्ली से नोएडा आने और जाने वाले लोग है. जाम की स्थिति यह है कि कई किलोमीटर तक गाड़ियों का रेला लगा रहता है. मिनटों के रास्ते को लोगो को घंटों में तय करना पड़ता है.
नोएडा से दिल्ली जाने वाले रास्तों पर जिसमें सेक्टर 14a से लेकर महामाया फ्लाईओवर तक जाम लगा रहता है. महामाया फ्लाईओवर से लेकर कालिंदी कुंज और डीएनडी तक जाम की स्थिति बनी रहती है. दरअसल, त्योहारी सीजन के समय में शहर की सड़कों पर वाहनों का दबाव अधिक हो जाता है. नोएडा शहर उत्तर प्रदेश की औद्योगिक नगरी है. ऐसे में नोएडा की सड़कों पर जाम लगना स्वाभाविक है.