नई दिल्ली/नोएडा: 1 सितम्बर से लागू हुए नये मोटर व्हीकल एक्ट 2019 के लागू होने के बाद भारी भरकम जुर्माने का असर अब नोएडा में भी देखने को मिल रहा है. आंकड़ों के मुताबिक ट्रैफिक विभाग में अगस्त में करीब 70 हजार चालान किए गए जबकि सितम्बर में ये आंकड़ा घटकर 42 हजार रहा.
बता दें, संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट 2019 उत्तर प्रदेश में अभी लागू नहीं हुआ है लेकिन इसका असर नोएडा और ग्रेटर नोएडा दोनों में देखने को मिल रहा है.
संवाददाता हिमांशु शुक्ला की रिपोर्ट केंद्र सरकार ने 1 सितंबर को मोटर व्हीकल एक्ट लागू किया था, नए नियम के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माने की राशि 10 गुना तक बढ़ा दी थी. ऐसे में लोग जागरूक हुए और आंकड़ों के मुताबिक नियमों का उल्लंघन करने वालों में से 37 फीसदी की कमी दर्ज की गई है.
बता दें कि भले ये एक्ट उत्तर प्रदेश सरकार ने लागू नहीं है. इसके बाद भी नोएडा में रहने वाले लोगों में केंद्र सरकार के संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट का असर देखने को मिल रहा है.
सितंबर महीने में नियमों का उल्लंघन करने पर वाहन चालकों ने दो करोड़ 9 लाख 11 हज़ार 7 सौ रुपये जुर्माने के तौर पर जमा किए हैं. वहीं अगस्त महीने में यातायात में एक करोड़ 51लाख 42 हज़ार पांच सौ रुपए वसूला था.