नई दिल्ली/नोएडा:राजधानी से सटेगौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी से व्यापार संगठन ने मुलाकात कर साप्ताहिक बाजार में अवैध वसूली को लेकर शिकायत की है. व्यापार संगठन के अध्यक्ष नरेश कुच्छल ने DM सुहास एल.वाई से शिकायत की है. जिलाधिकारी ने मामले में संज्ञान लेते हुए डीसीपी और ज्वाइंट सीपी से शिकायत की जांच कराने की बात कही है.
नोएडा: साप्ताहिक बाजार से वसूली की शिकायत पर DM ने लिया संज्ञान - Recovery from weekly market
गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी से व्यापार संगठन ने मुलाकात कर साप्ताहिक बाजार में अवैध वसूली को लेकर शिकायत की है.जिलाधिकारी ने मामले में संज्ञान लेते हुए डीसीपी और ज्वाइंट सीपी से शिकायत की जांच कराने की बात कही है.
व्यापार संगठन के प्रतिनिधि मनोज ने बताया कि सफाई बाजार में अवैध वसूली करते हैं. दुकानदारों से 100 रुपये चार्ज किए जाते हैं. जानकारी देते हुए बताया कि भंगेल गांव के सीटू संगठन के पदाधिकारी इस तरीके की वसूली कर रहे हैं. पर्ची पर पथ विक्रेता कर्मचारी यूनियन, गौतमबुद्ध नगर लिखा हुआ है. व्यापार संगठन के अध्यक्ष नरेश कुच्छल ने बताया कि डीएम ने डीआईजी आलोक कुमार से बात की है और उनके मामले में संज्ञान लाया गया है. उन्होंने बताया कि जिले में इस तरीके का कोई संगठन नहीं है जो, इस तरीके की अवैध वसूली करे ऐसे में अधिकारियों से बातचीत की जा रही है.
'नहीं होने देंगे वसूली'
व्यापार संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि अनलॉक के बाद जब से साप्ताहिक बाजार खुल रही है. उसके बाद से अवैध वसूली की जा रही है, आक्रोशित व्यापार संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि इस तरीके की वसूली जगह-जगह की जा रही है. जिसकी शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई है.