नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया. लोगों को बेचैन करने वाली गर्मी और उमस से निजात मिली. बारिश होने से किसानों ने भी राहत की सांस ली है.
ग्रेटर नोएडा: तेज हवा के साथ हुई मूसलाधार बारिश, लोगों को गर्मी से मिली राहत - ग्रेटर नोएडा बारिश
दिल्ली-NCR में पिछले कई दिनों से तेज धूप और उमस की वजह से लोगों को गर्मी से जूझना पड़ रहा है लेकिन ग्रेटर नोएडा में बुधवार की सुबह से ही तेज हवा और बादल छाए रहे, जिसके बाद मूसलाधार बारिश हुई. इससे लोगों ने कई दिन से पड़ रही बेचैन करने वाली गर्मी को भूलकर थोड़ी सी राहत की सांस ली.
दिल्ली-NCR में पिछले कई दिनों से तेज धूप और उमस की वजह से लोगों को गर्मी से जूझना पड़ रहा है. लेकिन ग्रेटर नोएडा में बुधवार की सुबह से ही तेज हवा और बादल छाए रहे, जिसके बाद मूसलाधार बारिश हुई. इससे लोगों ने कई दिन से पड़ रही बेचैन करने वाली गर्मी को भूलकर थोड़ी सी राहत की सांस ली.
नोएडा और ग्रेटर नोएडा दोनों जगह तेज बारिश हई. लोग भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए तेज बारिश में छतों पर नाचते हुए दिखाई दिए. इसके अलावा लोग बारिश में छाता लेकर सड़कों पर घूमते भी नजर आए.