नई दिल्ली/नोएडा: टोक्यो पैरालंपिक 2020 में गौतमबुद्धनगर के डीएम सुहास एलवाई बैडमिंटन पुरुष एकल SL4 फाइनल में हार गए. फ्रांस के लुकास मजूर से उनकी हार हुई है. सुहास एलवाई को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ेगा.
सुहास एलवाई ने शनिवार को बैडमिंटन सिंगल के SL4 क्लास सेमीफाइनल में सुहास अलवाई ने इंडोनेशिया के फ्रेडी सेतिवान को सीधे सेटों में 2-0 से हराया था.
गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने मेडल जीतने के बाद वीडियो कॉल पर अपनी पत्नी ऋतु सुहास (गाजियाबाद एडीएम प्रशासन) को सिल्वर मेडल दिखाया. उनकी पत्नी सुहास की सफलता से काफी खुश हैं. हालांकि ऋतु के पति सुहास एलवाई गोल्ड नहीं ला पाए, लेकिन सिल्वर से भी ऋतु बेहद खुश नजर आ रही हैं.
मेडल जीतने के बाद पत्नी से की वीडियो कॉल पर बात वहीं सुहास एलवाई ने टोक्यो से एक वीडियो जारी कर देशवासियों का धन्यवाद दिया. मैं बहुत खुश हूं कि मुझे ये अवसर मिला. लेकिन गोल्ड जीतने पर ज्यादा खुशी होती. बहुत अच्छा लगा यहां तक पहुंचने में. उन्होंने बताया कि अभी प्रधानमंत्री मोदी ने भी देशवासियों की ओर से शुभकामनाएं दीं. देश के लिए मेडल जीतने से अच्छा कुछ और हो ही नहीं सकता.
डीएम सुहास एलवाई का टोक्यो से संदेश ये भी पढ़ें-Paralympics: कलेक्टर साहब के इतिहास रचते ही पत्नी खुश...और बताई ये राज की बात
गौरतलब है, पिछले वर्ष कोरोना संक्रमण से जूझ रहे नोएडा को बचाने के लिए आईएएस सुहास एलवाई को जिले की जिम्मेदारी दी गई थी. दमदार प्रोफाइल और सटीक काम के लिए चर्चित सुहास एलवाई दिव्यांग हैं.सुहास एलवाई इससे पहले आजमगढ़, जौनपुर और प्रयागराज जैसे जिलों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. वर्ष-2019 में प्रयागराज कुंभ के दौरान सुहास एलवाई जिले के डीएम थे. इस दौरान क्राउड मैनेजमेंट से लेकर शहर की साफ-सफाई और साज-सज्जा हर काम को उन्होंने बेहतरीन तरीके से निभाया है.