दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गौतबुद्धनगर में कोरोना का कहर, मिले 89 नए संक्रमित - new corona cases

गौतबुद्धनगर में 89 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. कुल संक्रिमतों की संख्या 1260 हो गई है.

today 89 new corona cases found in gautambudh nagar
मिले 89 नए कोरोना संक्रमित

By

Published : Jun 19, 2020, 9:06 PM IST

नई दिल्ली: गौतमबुद्ध नगर में कोरोना का कहर जारी है. जिले में 89 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. कुल संक्रिमतों की संख्या 1260 हो गई है. वहीं एक्टिव पेशेंट की संख्या 584 पहुंच गई और डिस्चार्ज हुए मरीजो का आकंड़ा 660 हो गया है. जिले में मौत का बढ़कर 18 हो गया है. रिपोर्ट में गौर करने वाली बात ये है कि 24 वर्षीय एक कोरोना संक्रमित महिला की भी मौत हुई है. लगातार मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है.



लगाए गए हेल्थ कैंप


फिलहाल गौतमबुद्ध नगर में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. जिले में कुल डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 683 है. जिले के अति संवेदनशील इलाकों में 12 हेल्थ कैंप लगाए गए हैं. मामूरा, निठारी, सरफाबाद, बरौला, सेक्टर 8, सेक्टर 9, सेक्टर 10 में हेल्थ कैंप लगाए गए हैं. जहां पर 679 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है और 15 मरीज संदिग्ध मिले हैं जिनको हॉस्पिटल में भर्ती कर लिया गया है.

जिले में आज दो कोरोना संक्रिमतों की मौत हुई है. जिले में हुई मौत के दोनों लोग नई दिल्ली के हैं. जिसमें 77 वर्षीय बुजुर्ग सुखदेव विहार दिल्ली और 24 वर्षीय महिला विकासपुरी नई दिल्ली की रहने वाली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details