नई दिल्ली:दिन में रेहड़ी-पटरी लगाने और रात में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन शातिर वाहन चोरों को नोएडा के थाना फेस थर्ड पुलिस ने एफएनजी रोड के पास चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने इनसे तमंचा, चाकू, कारतूस सहित आधा दर्जन से अधिक मोटरसाइकिल बरामद किया है. पकड़े गए आरोपियों के ऊपर करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं.
नोएडा में तीन शातिर वाहन चोर गिरफ्तार
तीन शातिर वाहन चोरों को नोएडा के थाना फेस थर्ड पुलिस ने एफएनजी रोड के पास चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. ये लोग दिन में रेहड़ी-पटरी लगाते हैं और रात को चोरी करते थे.
वहीं सभी आरोपी पूर्व में भी जेल जा चुके हैं. पुलिस ने तीनों ही आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है. वहीं आरोपियों की पहचान राहुल धर्मवीर और खेसारी के रूप में हुई है.
थाना फेस थर्ड के प्रभारी निरीक्षक का कहना
इस संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए थाने के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र दीक्षित ने बताया कि अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं, जो थाना क्षेत्र के विभिन्न ब्लॉकों में रेहड़ी-पटरी लगाने का काम करते हैं. जो रात को कम्पनी व घरों के सामने से वाहन चोरी करते हैं. जरूरत पड़ने पर हथियार भी इस्तेमाल करते हैं. इससे पूर्व भी अभियुक्तगण अन्य थानों से जेल जा चुके हैं.