दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा पुलिस ने दबोचे 3 ठग, शॉपिंग वेबसाइट पर डिस्काउंट का लालच दे बनाते थे शिकार

नोएडा थाना फेस 2 पुलिस ने नामी शॉपिंग वेबसाइट पर लोगों को डिस्काउंट का लालल देकर ठगी करने वाले तीन शातिरों को गिरफ्तार किया है. आरोपी ग्राहकों को भारी डिस्टाउंट का लालच देते फिर उनके बैंक की डिटेल हथियाकर पैसे उड़ा लेते.

Three vicious people arrested by noida phase 2 police for cheating people through online shopping website
Three vicious people arrested by noida phase 2 police for cheating people through online shopping website

By

Published : Oct 18, 2020, 9:04 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा थाना फेस 2 पुलिस ने तीन शातिर ठगों को सेक्टर 137 के पास से गिरफ्तार किया है. ये ठग फर्जी तरीके से नामी शॉपिंग वेबसाइट के द्वारा मोबाइल बुक करवाकर लोगों को 50 फीसदी डिस्काउंट का लालच देकर उनके अकॉउंट से पैसे निकाल लेते थे. इनके पास से पुलिस ने एक बाइक, 9 मोबाइल, 1 लाख 22 हजार की नकदी बरामद की है.

वीडियो रिपोर्ट

दअरसल, एक मोहम्मद रजाउल हक जोकि एक मनी ट्रांसफर का काम करता है ने थाना फेस 2 में एक शिकायत दर्ज करवाई थी. शिकायतकर्ता ने बताया था कि उसके अकाउंट से रुपये ट्रांसफर कर अकाउंट को हैक कर सीज कर दिया गया है. इसी को लेकर पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई तो अब्दुल के साथी निशांत आलम और हुसैन की गिरफ्तार हुई.

एडीसीपी सेंट्रल अंकुर अग्रवाल का कहना कि ये तीनों आरोपी नामी शॉपिंग वेबसाइट पर ऑनलाइन मोबाइल खरीदने वाले लोगों को अपना शिकार बनाते थे. शातिर फर्जी तरीके से 50 फीसदी डिस्काउंट देने का लालच देकर लोगों को अपने जाल में फांसते थे. ये बुकिंग सिर्फ 5 मिनट के लिए होती थी और उससे पहले कि बुकिंग कैंसल हो आरोपी लोगों को स्क्रीन शॉट देकर कन्फर्मेशन करके उनके अकॉउंट से रुपये ट्रांसफर कर लेते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details