दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा 55 से तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार, चोरी की बाइक, स्कूटी और चेन बरामद

नोएडा के सेक्टर 55 इलाके के थापर गेट के सामने से पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से चोरी की बाइक और स्कूटी के साथ ही लोगों से छीनी गई चेन, तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है.

Three vicious crooks arrested from Noida 55 stolen bike scooty and chain recovered
Three vicious crooks arrested from Noida 55 stolen bike scooty and chain recovered

By

Published : Dec 19, 2021, 10:50 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा :नोएडा सेक्टर 58 थाने की पुलिस टीम ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है. इस गैंग के बदमाश सेक्टर 55 के पास की कंपनियों में नौकरी करते थे. और आते-जाते लूटपाट की वारदात को भी अंजाम दिया करते थे. पुलिस ने इस गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पता चला है कि कंपनियों में हेल्पर और लेबर का काम करने वाले ये बदमाश बाइक में फर्जी वनंबर प्लेट लगाकर आपराधिक वारदात को अंजाम देते थे, ताकि पुलिस इनका पता न लगा सके.

पुलिस के मुताबिक सचिन उर्फ संचित रैपर गैंग का सरगना है. इस गैंग के बदमाशों की पहचान चन्दन कुमार पुत्र विनोद शर्मा निवासी भारत नगर खोड़ा कालोनी गाजियाबाद, विपिन उर्फ गज्जी उर्फ डब्बू पुत्र नन्द किशोर और विकास उर्फ विक्की पुत्र रामचन्दर निवासी भारत नगर खोड़ा कालोनी के तौर पर की है. इन सभी बदमाशों को नोएडा के सेक्टर-55 में थापर गेट के सामने से गिरफ्तार किया गया है. इस गैंग में 90 हजार से लेकर दो लाख तक की स्पोर्ट्स बाइक है, जो पल भर में हवा से बातें करती हैं. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई गाड़ियां, सोने की चेन, तमंचा और कारतूस सहित अन्य सामान बरामद किया है.

नोएडा 55 से तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार, चोरी की बाइक, स्कूटी और चेन बरामद

इसे भी पढ़ें :चोर गैंग का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार, बंद घरों में देते थे वारदात को अंजाम

एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि अभियुक्त विकास उर्फ विक्की से पूछताछ में पता चला है कि ये लोग सचिन उर्फ संचित रैपर के साथ मिलकर चोरी व लूटपाट करते थे. चोरी के वाहनों पर सवार होकर आसान टार्गेट का चयन करते और महिलाओं की चेन छीनकर फरार हो जाते थे. आरोपियों के कब्जे से बरामद मोटर साइकिल 4-5 दिन पहले खोड़ा से चोरी की गई थी. आरोपियों ने नोएडा व गाजियाबाद के कई इलाकों में स्नेचिंग की वारदात करना कबूल किया है. आरोपियों चोरी, लूटपाट और साजिश समेत कई संगीन धाराओं में केस दर्ज करके आरोपियों को जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details