नई दिल्ली/नोएडा :नोएडा सेक्टर 58 थाने की पुलिस टीम ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है. इस गैंग के बदमाश सेक्टर 55 के पास की कंपनियों में नौकरी करते थे. और आते-जाते लूटपाट की वारदात को भी अंजाम दिया करते थे. पुलिस ने इस गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पता चला है कि कंपनियों में हेल्पर और लेबर का काम करने वाले ये बदमाश बाइक में फर्जी वनंबर प्लेट लगाकर आपराधिक वारदात को अंजाम देते थे, ताकि पुलिस इनका पता न लगा सके.
पुलिस के मुताबिक सचिन उर्फ संचित रैपर गैंग का सरगना है. इस गैंग के बदमाशों की पहचान चन्दन कुमार पुत्र विनोद शर्मा निवासी भारत नगर खोड़ा कालोनी गाजियाबाद, विपिन उर्फ गज्जी उर्फ डब्बू पुत्र नन्द किशोर और विकास उर्फ विक्की पुत्र रामचन्दर निवासी भारत नगर खोड़ा कालोनी के तौर पर की है. इन सभी बदमाशों को नोएडा के सेक्टर-55 में थापर गेट के सामने से गिरफ्तार किया गया है. इस गैंग में 90 हजार से लेकर दो लाख तक की स्पोर्ट्स बाइक है, जो पल भर में हवा से बातें करती हैं. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई गाड़ियां, सोने की चेन, तमंचा और कारतूस सहित अन्य सामान बरामद किया है.