नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना पुलिस ने क्षेत्र के लोहारर्ली के पास चेकिंग अभियान चला रखा था. इसी दौरान तीन संदिग्ध युवकों को पुलिस ने देखा और उन्हें रुकने का इशारा किया. जिसमें तीनों युवक पुलिस देखकर मौके से भागने लगे. पुलिस संदेह के आधार पर तीनों युवकों को दौड़ाकर पकड़ लिया. पकड़े गए युवकों की जब पुलिस ने तलाशी ली और पूछताछ की तो उनके पास से एक पिस्टल, रिवाल्वर ,तमंचा, कारतूस बरामद हुआ. पुलिस ने पूछताछ में पाया कि सोनू उर्फ सत्ते इस गैंग का सरगना है और इसके ऊपर करीब दर्जन भर मामले दर्ज हैं. तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है. इनके अन्य अपराधिक इतिहास के बारे में और जानकारी की जा रही है.
मुठभेड़ के बाद तीन बदमाश गिरफ्तार
दादरी थाना पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड मे 3 अभियुक्तों सोनू पुत्र सत्ते उर्फ सतीश, वरुण पुत्र सुखबीर और रिपिन पुत्र प्रकाश निवासीगण लुहारली थाना दादरी गौतमबुद्धनगर को लुहारली मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया है. जो शातिर किस्म के अपराधी हैं.