दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा: मुठभेड़ के बाद तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार - दादरी थाना क्षेत्र में तीन बदमाश गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी पुलिस द्वारा मुठभेड के दौरान 3 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से अवैध शस्त्र बरामद हुआ है.

पुलिस से मुठभेड़ के बाद तीन बदमाश गिरफ्तार
पुलिस से मुठभेड़ के बाद तीन बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Jan 26, 2021, 10:58 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना पुलिस ने क्षेत्र के लोहारर्ली के पास चेकिंग अभियान चला रखा था. इसी दौरान तीन संदिग्ध युवकों को पुलिस ने देखा और उन्हें रुकने का इशारा किया. जिसमें तीनों युवक पुलिस देखकर मौके से भागने लगे. पुलिस संदेह के आधार पर तीनों युवकों को दौड़ाकर पकड़ लिया. पकड़े गए युवकों की जब पुलिस ने तलाशी ली और पूछताछ की तो उनके पास से एक पिस्टल, रिवाल्वर ,तमंचा, कारतूस बरामद हुआ. पुलिस ने पूछताछ में पाया कि सोनू उर्फ सत्ते इस गैंग का सरगना है और इसके ऊपर करीब दर्जन भर मामले दर्ज हैं. तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है. इनके अन्य अपराधिक इतिहास के बारे में और जानकारी की जा रही है.

पुलिस से मुठभेड़ के बाद तीन बदमाश गिरफ्तार

मुठभेड़ के बाद तीन बदमाश गिरफ्तार
दादरी थाना पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड मे 3 अभियुक्तों सोनू पुत्र सत्ते उर्फ सतीश, वरुण पुत्र सुखबीर और रिपिन पुत्र प्रकाश निवासीगण लुहारली थाना दादरी गौतमबुद्धनगर को लुहारली मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया है. जो शातिर किस्म के अपराधी हैं.

ये भी पढ़ें-लाल किले के अंदर फंसे करीब ढाई सौ बच्चों को दिल्ली पुलिस ने सुरक्षित निकाला


पुलिस मुठभेड़ के बाद पकड़े गए बदमाशों के संबंध में ग्रेटर नोएडा के एडिसनल डीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में सोनू पुत्र सत्ते उर्फ सतीश निवासी लुहारली थाना दादरी गौतमबुद्धनगर का है. इसके ऊपर गुंडा और गेगेस्टर एक्ट के साथ ही करीब दर्जन भर संगीन मामले में मुकदमे दर्ज हैं और यह शातिर किस्म का बदमाश है. वहीं इसके साथ पकड़े गए इसके दोनों साथी भी शातिर बदमाश हैं गैंग का सरगना सोनू है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details