नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा की सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की.
नोएडा: पुलिस के हत्थे चढ़े 3 शातिर वाहन चोर - noida crime news
सूरजरपुर कोतवाली पुलिस को तीन शातिर चोरों को पकड़ने में कामयाबी मिली है. पकड़े गए शातिरों के नाम आधा दर्जन से ज्यादा चोरियों में शामिल हैं.
चोरी की गई बाइक के साथ गिरफ्तार आरोपी
पुलिस का कहना है कि पकड़े गए तीनों आरोपी शातिर किस्म के चोर हैं. तीनों शातिर चोरों के नाम सौरभ गुप्ता, तरुण चौधरी और सुकांत हैं और सभी ग्रेटर नोएडा के थाना जेवर क्षेत्र के रहने वाले हैं.
आधा दर्जन से ज्यादा वारदातों में नाम
पकड़े गए तीनों चोरों के बारे में पुलिस का कहना है कि तीनों ही शातिर किस्म के चोर हैं. इनके द्वारा करीब आधा दर्जन से ज्यादा चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया है. इनकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में हो रही चोरी की वारदात पर काफी अंकुश लगेगा.