दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: सस्ती शराब खरीदकर महंगे दाम पर बेचने वाले तीन तस्कर गिरफ्तार - नोएडा पुलिस हरियाना मार्का शराब बरामद

गैर प्रांत से सस्ते दामों पर शराब खरीदकर एनसीआर क्षेत्र में महंगे दामों पर बेचने का कारोबार करने वाले तीन शातिर शराब तस्करों को नोएडा के थाना फेज टू पुलिस ने चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के टीसीएस चौराहे के पास से गिरफ्तार किया है.

Three smugglers arrested with 25 cases of alcohol in Noida
शराब तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Jan 6, 2021, 11:00 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के थाना फेस 2 पुलिस द्वारा अवैध शराब की तस्करी करने वाले तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से कार और 25 पेटी हरियाणा मार्का शराब बरामद हुई है. तीनों ही आरोपियों को पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है.

शराब तस्कर गिरफ्तार

25 पेटी हरियाणा मार्का शराब बरामद


थाना फेस-2 पुलिस द्वारा अवैध शराब की तस्करी करने वाले तीन अभियुक्त सोनू निवासी खौरी गांव थाना सूरजकुण्ड जिला फरीदाबाद हरियाणा, सचिन निवासी ग्राम अनंगपुर थाना सूरजकुण्ड जिला फरीदाबाद हरियाणा और आकाश निवासी ग्राम अनंगपुर थाना सूरजकुण्ड जिला फरीदाबाद हरियाणा को टीसीएस चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया. जिनके कब्जे से 2 कार और 25 पेटी हरियाणा मार्का शराब बरामद हुई है.

ये भी पढ़ें:-मॉडल टाउन में फैक्ट्री मालिक से 30 लाख की फिरौती मांगी, दो गिरफ्तार


हरियाणा से अवैध रूप से शराब खरीद कर एनसीआर क्षेत्र में बेचने के लिए ले जा रहे शराब तस्करों की गिरफ्तारी के संबंध में थाना फेस 2 प्रभारी निरीक्षक अनीता चौहान ने बताया कि दोनों ही आरोपी शातिर किस्म के शराब तस्कर हैं. इनके खिलाफ धारा 60/63 आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर न्यायालय भेजा गया है. साथ ही इनके अपराधिक इतिहास के बारे में भी और जानकारी अन्य थानों से की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details