दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा में तमंचे के दम पर लूट करने वाले तीन लुटेरे गिरफ्तार

नोएडा के थाना सेक्टर 20 से पुलिस ने मोबाइल लूटने वाले तीन शातिर लूटरों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से लूटे हुये मोबाइल व घटना प्रयुक्त बाइक एवं अवैध अस्लाह और कारतूस बरामद हुआ है.

robbers arrested in noida
नोएडा में तीन लुटेरे गिरफ्तार

By

Published : Jan 29, 2022, 2:14 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के थाना सेक्टर 20 पुलिस द्वारा तीन ऐसे शातिर मोबाइल स्नैचरों को गिरफ्तार किया है, जो निठारी के पास से तमंचे के दम पर लूट की वारदात को अंजाम दिया करते थे. पुलिस ने तीनों आरोपियों को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में मास्टरमाइंड शिवम है. यह लोग एनसीआर क्षेत्र में दर्जनों लूट की वारदात को अंजाम देते थे.

गिरफ्तार किए गये लुटेरों की पहचान शिवन कुमार, सचिन और विकास कुमार उर्फ गोलू के रूप में हुई है, जो नोएटा के सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के सदरपुर के रहने वाले हैं. इनके पास से पुलिस ने अलग-अलग कंपनियों के पांच मोबाइल. एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस, एक तमंचा 12 बोर, दो कारतूस 12 बोर और एक बाइक बरामद हुआ है. ये लोग राहगीरों से मोबाइल छीनकर मोबाइल का आईएमईआई नंबर बदलकर लोगों को बेचा करते थे.

तीन लुटेरे गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: टिल्लू एवं गोगी गैंग के बीच फिर शुरू हुए गैंगवार काे रोकना पुलिस के लिए चुनौती

वहीं इस संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा के साथ ही एनसीआर क्षेत्र में कई मोबाइल लूट की वारदातों को अंजाम दिया है. खासतौर से नोएडा के थाना सेक्टर 39 और सेक्टर 20 क्षेत्र में लूट की वारदातों को सबसे ज्यादा अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लूटरों से पूछताछ के उपरान्त मोबाइल फोन लूट की आठ घटनाओं खुलासा किया गया है.

नोएडा में तीन लुटेरे गिरफ्तार
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details