नई दिल्ली/नोएडा:राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में सेक्टर-24 थाने की पुलिस ने एक ऐसे गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ा है जो दस हजार रुपये के इनामी और गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे थे. पुलिस ने तीनों ही बदमाशों को थाना क्षेत्र के मोरना बस अड्डे के पास से गिरफ्तार किया गया है.
बता दें कि इनके ऊपर करीब आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. यह कई बार जेल भी जा चुके हैं. इनके द्वारा दुकान और वाहनों के ताले तोड़कर उन्हें चोरी करने का काम किया जाता है. फिलहाल पुलिस ने तीनों ही आरोपियों को संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है.