दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

चोर गैंग का भंडाफोड़, मास्टरमाइंड सहित तीन लोग गिरफ्तार - मास्टरमाइंड सहित तीन गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने चोर गिरोह के तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. ये लोग दिन में रेकी कर रात में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. इनके पास से भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद हुआ है.

thief gang arrested
thief gang arrested

By

Published : Feb 1, 2022, 10:34 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा:दिन में रैकी करना और रात में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले चोर गिरोह का नोएडा पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. थाना सेक्ट 63 पुलिस ने मास्टरमाइंड सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में चोरी के सामान बरामद हुआ है. तीनों ही आरोपियों द्वारा उन घरों को निशाना बनाया जाता था जिन घरों में ताला बंद रहता है. इनके कब्जे से सिलिंडर, ट्यूबलर बैट्रा, इनवर्टर, सिलाई मशीन, एक लेपटॉप सहित अन्य घरेलू सामान बरामद हुआ है.


थाना सेक्टर 63 नोएडा पुलिस तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान राजेश पुत्र दुश्यन्त सिंह, अन्नू उर्फ अनुज पुत्र तेजपाल और राहुल उर्फ झांई को थाना सेक्टर 63 नोएडा को हिंडन नदी किनारे बने कालू के मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें: प्रमोद बाजार हत्याकांड में दिल्ली पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

इस संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन इला महाराज ने बताया कि पकड़े गए चोर गैंग का मास्टरमाइंड राहुल है. जिसके ऊपर लूट, चोरी सहित अन्य मामलों के करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. इनके पास से आठ गैस सिलिंडर, एक ट्यूबलर बैट्रा, एक इनवर्टर, एक सिलाई मशीन, दो सीलिंग फैन बिना ब्लेड, एक टेबल फैन, एक लेपटॉप सहित अन्य घरेलू सामान बरामद हुआ है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details