दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: शादी में डीजे बजाने और पटाखे चलाने पर 3 लोग हुए गिरफ्तार - Magistrate Shailendra Kumar Mishra

नोएडा में शादी में डीजे बजाने और पटाखे फोड़ने पर नगर मजिस्ट्रेट ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

शादी में पटाखे चलाने पर तीन गिरफ्तार

By

Published : Nov 21, 2019, 9:05 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में बढ़ते वायु प्रदूषण की रोकथाम के जिला प्रशासन सख्त हो चुका है. जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट ने बड़ी कार्रवाई की है.

शादी में पटाखे चलाने पर तीन गिरफ्तार

क्या था मामला
दरअसल नगर मजिस्ट्रेट शैलेंद्र कुमार मिश्र के द्वारा याकूबपुर में विवाह कार्यक्रम में पटाखे छोड़ने और डीजे बजाए जाने पर मैरिज हॉल के प्रबंधक और दूल्हे के पिता के विरुद्ध FIR दर्ज कराई गई है.

वहीं दूसरा प्रकरण इलाबास थाना फेस 2 शादी विवाह के अवसर पर डीजे बजाए जाने और पटाखे छोड़ने पर मैरिज हॉल के प्रबंधक के विरूद्ध FIR दर्ज कराई गई हैं. दोनों घटनाओं में तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

शादी में पटाखे चलाने पर तीन गिरफ्तार

प्रदूषण फैलाने वाले पर होगी कार्रवाई
नगर मजिस्ट्रेट शैलेंद्र कुमार मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि आगे भी जिलाधिकारी के निर्देश पर लगातार ऐसी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. यदि किसी भी विवाह शादी स्थल पर डीजे बजाया गया या पटाखे छोड़े गए और वायु प्रदूषण किया गया तो उनके विरूद्ध भी इसी प्रकार कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details