नई दिल्ली/नोएडा: थाना बीटा-2 पुलिस ने अवैध नशे का कारोबार करने वाले तीन नाइजीरियन मूल के विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से भारी मात्रा में नशे का सामान बरामद किया है. ये नशे का कारोबार एक सेक्टर में अवैध रूप से चल रहे थे. साथ ही इन लोगों से 21 हजार रुपये भी बरामद किये गए हैं. पुलिस फिलहाल इनके वीजा सहित अन्य दस्तावेजों की जांच भी कर रही है.
तीन नाइजीरियन युवक गिरफ्तार
तीनों नाइजीरियन युवकों को पुलिस ने अवैध शराब और गांजे के साथ गिरफ्तार किया है. दरअसल थाना बीटा-2 पुलिस की ओर से मुखबिर की सूचना पर नाइजिरियन मूल निवासी तीन युवकों को ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 थाना क्षेत्र के सिग्मा से गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 30 पेटी बीयर, 2 पेटी शराब व 29 पुड़िया गांजा बरामद किया गया है. इनके पास से 21 हजार रुपये भी बरामद किये गए हैं.