दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा: तस्करी मामले में 3 नाइजीरियन युवक अरेस्ट, शराब-गांजा बरामद - greater noida drug dealing

ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 की पुलिस ने अवैध नशे का कारोबार करने वाले 3 विदेशी नागिरकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार 3 बदमाश नाइजीरियन मूल के निवासी हैं. इनके पास से काफी मात्रा में बीयर शराब और गांजा बरामद किया गया है.

Nigerian men arrested for drug dealing
3 नाइजीरियन युवक अरेस्ट

By

Published : Mar 17, 2020, 4:32 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: थाना बीटा-2 पुलिस ने अवैध नशे का कारोबार करने वाले तीन नाइजीरियन मूल के विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से भारी मात्रा में नशे का सामान बरामद किया है. ये नशे का कारोबार एक सेक्टर में अवैध रूप से चल रहे थे. साथ ही इन लोगों से 21 हजार रुपये भी बरामद किये गए हैं. पुलिस फिलहाल इनके वीजा सहित अन्य दस्तावेजों की जांच भी कर रही है.

3 नाइजीरियन युवक अरेस्ट

तीन नाइजीरियन युवक गिरफ्तार
तीनों नाइजीरियन युवकों को पुलिस ने अवैध शराब और गांजे के साथ गिरफ्तार किया है. दरअसल थाना बीटा-2 पुलिस की ओर से मुखबिर की सूचना पर नाइजिरियन मूल निवासी तीन युवकों को ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 थाना क्षेत्र के सिग्मा से गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 30 पेटी बीयर, 2 पेटी शराब व 29 पुड़िया गांजा बरामद किया गया है. इनके पास से 21 हजार रुपये भी बरामद किये गए हैं.

दस्तावेजों को खंगालने में जुटी पुलिस

फिलहाल पुलिस इनके दस्तावेज खंगाले में जुटी हुई है, साथ ही पुलिस इनसे पूछताछ भी की है. इनकी पहचान डेमियन ओगुगुड, मेक्सवैल मुकबिलि और इगुयान ओसेस के रूप में की गई है.

पुलिस का कहना
पकड़े गए नाइजीरियन युवकों के संबंध में पुलिस का कहना है कि ये लोग यहां पर अवैध रूप से रह रहे थे. जिसकी पुलिस जांच कर रही है. साथ ही फॉरनर एक्ट के तहत कार्रवाई भी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details