नई दिल्ली/नोएडा:जिले मेंकोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. गौतम बुध नगर जिला अन्य जिलों की अपेक्षा आगे निकलता जा रहा है, जिसका जीता जागता उदाहरण आज मंगलवार को देखने को मिला. जहां प्रदेश में गौतम बुध नगर जिला चौथे स्थान पर था, वहीं आज दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. वहीं पहले स्थान पर लखनऊ और तीसरे स्थान पर प्रयागराज है.
Noida corona: पिछले 24 घंटे में तीन नये कोरोना केस आये सामने - नोएडा में कोरोना के नए केस
नोएडा जिले में पिछले 24 घंटे में 3 कोरोना मरीज सामने आये हैं. वहीं इस दौरान कोई भी मरीज डिस्चार्ज नहीं हुआ है और न ही किसी की मौत हुई है.
प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे के अंदर जनपद गौतमबुद्ध नगर में 3 संक्रमित केस सामने आए हैं. वहीं किसी भी अस्पताल से कोई ठीक होकर डिस्चार्ज नहीं हुआ है. राहत की बात हैकि 24 घंटे के अंदर किसी भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है. वहीं अभी भी 1 दर्जन से अधिक लोग ऐसे हैं, जो कोरोनावायरस से संक्रमित हैं और उनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इस तरह कोरोना मरीजों की संख्या 466 पहुंच गई है. वहीं 62 हजार 849 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हुये हैं. जबकि जनपद में अभी भी 18 लोग ऐसे हैं, जो कोरोनावायरस से संक्रमित हैं और उनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है.
कोरोना महामारी और इसके संबंध में गौतमबुद्ध नगर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील शर्मा का कहना है कि कोरोना महामारी से संक्रमित जो लोग अस्पतालों में भर्ती हैं, उन्हें बेहतर इलाज दिया जा रहा है, साथ ही प्रशासन और स्वास्थ विभाग द्वारा उन पर निगरानी बनाई जा रही है. अधिक से अधिक लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाने का काम किया जा रहा है. महामारी पर काबू पाने का पूरे तरीके से प्रयास जारी है, जिसमें सफलता हम सभी को बहुत जल्द मिलेगी.