नई दिल्ली/नोएडा: उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में देखा जाए, तो कोविड-19 महामारी से संक्रमित मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन कम होती जा रही है. वहीं, नोएडा में प्रतिदिन मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर संक्रमित मरीजों की संख्या में पहले स्थान पर चल रहा है. लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहींं, दूसरे स्थान पर प्रदेश की राजधानी लखनऊ है और तीसरे स्थान पर औद्योगिक नगर कानपुर है.
शुक्रवार को जिला प्रशासन द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार तीन नए केस जिले में कोरोना के सामने आए हैं. 16 लोग अभी भी ऐसे हैं, जो कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और उनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. यहां 24 घंटे में किसी भी अस्पताल से कोई मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज नहीं हुआ है. जबकि, एक संक्रमित ठीक होकर डिस्चार्ज हुआ है. 24 घंटे के अंदर किसी की कोरोनावायरस से मौत नहीं हुई है. जबकि, अब तक मरने वालों की संख्या देखी जाए तो 467 पहुंच गई है. अब तक डिस्चार्ज होने वालों की संख्या देखी जाए तो 62930 है.