दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश को लगी गोली, कॉम्बिंग के दौरान दो और गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा के बादलपुर में पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड हुई. इस मुठभेड में तीन शातिर बदमाशों में से एक घायल हो गया जो बेयर हाउस में चोरी और लूट के वारदात को अंजाम देने जा रहे थे.

Three miscreants shot in police encounter  two more arrested during combing
पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश को लगी गोली

By

Published : Dec 8, 2020, 7:23 AM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना पुलिस ने एक संदिग्ध कैंटर को देखा और उसे रुकने का इशारा किया. जिसपर कैंटर में बैठे लोगों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो तीन बदमाशों को गोली लगी. वही मौके से पांच बदमाश भाग निकले. जिनकी तलास के लिए कॉम्बिंग के लिए पुलिस ने क्षेत्र में घूमना शुरू किया तो कॉम्बिंग के दौरान दो और बदमाश पकड़े गए. वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर इनके तीन अन्य साथी भागने में सफल रहे.

पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश को लगी गोली

पूछताछ में सामने आया कि इनके द्वारा फैक्ट्री और गोदामों में लूट और चोरी की वारदात को अंजाम दिया जाता है. और आज वह उसी फिराक में निकले हुए थे. इसी बीच पुलिस से मुठभेड़ हुई. इनके पास से पुलिस ने तमंचा, कारतूस के साथ ही घटना में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर प्रयोग की जाने वाली कैंटर को भी बरामद किया है. वहीं घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.

पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश को लगी गोली

मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाश को लगी गोली

पुलिस और बदमाशो के बीच अम्बुजा सीमेंट फैक्ट्री एनटीपीसी रोड के पास मुठभेड हुई. मुठभेड मे फैक्ट्री/ बेयर हाउस में चोरी व लूट करने वाले गिरोह के तीन शातिर बदमाशो में एक घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया. जिनके कब्जे से 3 तमंचे 315 बोर , 6 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 3 खोखा 315 बोर तथा चोरी व लूट के अपराध में प्रयोग की जाने वाली आइसर कैन्टर जिस पर फर्जी नम्बर प्लेट लगी हुई बरामद कि गई है. मुठभेड के उपरान्त मौके से भागे हुए 5 बदमाशों मे से 2 बदमाशों को काम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है. जिसमे अभियुक्त नूर मोहम्मद के कब्जे से 1 तमंचा 315 बोर , 1 खोखा व 2 कारतूस बरामद हुए है. घायल बदमाशों इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया गया है. अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है. वही इनके और 3 फरार साथियों की तलाश की जा रही है.

एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन ने दी जानकारी
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन अंकुर अग्रवाल ने बताया कि कैंटर में सवार होकर 8 बदमाश किसी लूट या चोरी की वारदात को अंजाम देने जा रहे थे. इसी बीच पुलिस से बदमाशों की मुठभेड़ हुई, मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाश को गोली लगी. वही मौके से 5 बदमाश फरार हुए. फरार बदमाशों के लिए पुलिस ने जब कॉम्बिंग किया तो कॉम्बिंग के दौरान दो और बदमाश पकड़ में आए. वही तीन बदमाश भागने में सफल रहे. जिनकी तलाश की जा रही है. इनके अपराधिक इतिहास की जानकारी और की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details