नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के थाना कासना पुलिस ने लूट मामले के तीन आराेपियाें को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से पिस्टल, जिंदा कारतूस, चाकू, घटना में प्रयुक्त ट्रक तथा लूटे गये मोबाइल पार्टस के कार्टन, बरामद हुआ है. पुलिस ने बताया कि तीनाें काे पैरीफेरल अण्डर पास के नीचे से गिरफ्तार किया गया.
इनकी पहचान भादवा थाना खुर्जा, जिला बुलन्दशहर के मोहित , टोडी नगला थाना सलैमपुर जिला बुलन्दशहर के इरशाद और जाहिदपुर कला थाना खुर्जा, जिला बुलन्दशहर के विशाल के रूप में की गयी. अभियुक्तों के पास से एक पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, दाे चाकू, ट्रक व लूटे गये मोबाइल पार्टस के 09 सील्ड कार्टन बरामद किये गये हैं. कार्टन में काफी मात्रा में मोबाइल की डिसप्ले थी.
कासना पुलिस ने लूट मामले के तीन आराेपियाें को गिरफ्तार किया. पढ़ेंःदनकौर में बिजली विभाग के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन, हफ्ते भर से इलाके की बत्ती गुल
ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि 21 अक्टूबर को एक मोबाइल कम्पनी का मोबाइल पार्टस लेकर ट्रक रामपुर वेयर हाउस जा रहा था. रामपुर मोड़ के पास बदमाशों ने कट पर अपनी गाड़ी आगे लगाकर खड़ी कर दी. गन प्वांइट पर कंटेनर के ड्राइवर को लेकर चालक का मोबाइल छीन लिया. फिर बदमाशों ने कंटेनर में भरे मोबाइल पार्टस के कार्टन को अपनी गाड़ी में लेकर भाग गये थे.
पढ़ेंःचलती कार बनी आग का गोला, देखें वीडियो
थाना कासना में धारा 392 आईपीसी तहत केस दर्ज किया गया था. उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के दाे साथी अभी फरार चल रहे हैं. इनकी गिरफ्तारी के लिए टीम लगा दी गई है. पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में भी कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप