नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:राजधानी दिल्ली से सटे जनपद ग्रेटर नोएडा के थाना बादलपुर क्षेत्र के छपरौला बाजार में उस समय हड़कंप मच गया जब एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक आए और सनी वर्मा नाम के ज्वैलर से अंगूठी दिखाने की बात कही. इसके बाद जैसे ही ज्वैलर द्वारा अंगूठी दिखाई गई. वैसे ही बदमाशों ने गोली चला दी. इसमें गोली ज्वैलर के हाथ में लगी और वह घायल हो गया.
बाइक सवार तीन बदमाशों ने ज्वेलर को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस - डीसीपी सेंट्रल जोन हरिश्चंद्र
ग्रेटर नोएडा के थाना बादलपुर क्षेत्र के छपरौला बाजार में कुछ बदमाशों ने एक सुनार को गोली मार दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ज्वेलर को पास के अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
मौके से बदमाश फरार हो गए. घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ज्वैलर को पास के अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. वहीं इस मामले में पुलिस वहां लगे सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से आरोपियों की तलाश कर रही है. इसके लिए कई टीमें बनाई गई हैं. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.
डीसीपी सेंट्रल जोन ने दी जानकारी
बादलपुर की घटना के संबंध मे डीसीपी सेंट्रल जोन हरिश्चंद्र का कहना है कि सुनार के हाथ में गोली लगी है. वह खतरे से बाहर है. मामले की गहनता से जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. सीसीटीवी से भी काफी सुराग मिले हैं. पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई जा रही है.