नई दिल्ली/नोएडा:कोरोना संक्रमण के चक्र को खत्म करने के लिए उत्तर प्रदेश में लागू 55 घंटे का लॉकडाउन खत्म हो चुका है. दिल्ली से सटे डीएनडी बॉर्डर पर एक बार फिर सैकड़ों की संख्या में वाहनों का दबाव देखने को मिल रहा है.
नोएडा: DND पर लॉक 'डाउन', रियायत के साथ खोली गईं तीन लेन - डीएनडी बॉर्डर लॉकडाउन
योगी सरकार ने 55 घंटे का लॉकडाउन लागू किया था, जो अब खत्म हो चुका है. ऐसे में दिल्ली से सटे डीएनडी बॉर्डर पर दोबारा से वाहनों की आवाजाही शुरू हो चुकी है. वीकेंड लॉकडाउन पर सिंगल लेन का संचालन किया जा रहा था. आज रियायत देते हुए 3 लेन खोल दी गई है.
साथ ही बॉर्डर पर सख्ती जारी है और पुलिस के जवान मुस्तैद हैं. ई-पास, डॉक्टर-पैरामेडिकल स्टाफ, एसेंशियल सर्विसेज से जुड़े लोगों को आने-जाने दिया जा रहा है. हालांकि स्थिति आम दिनों के मुकाबले सामान्य है, वाहन डीएनडी पर फर्राटा भरते दिखाई दे रहे हैं.
DND पर तीन लेन शुरू
कोरोना संक्रमण को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने दिल्ली से सटे सभी बॉर्डर को सील किए हुए हैं. दिल्ली से सटे सभी बॉर्डर पर पुलिस बल तैनात है और चेकिंग जारी है. डीएनडी बॉर्डर पर वीकेंड लॉकडाउन के दौरान सिंगल लेन का संचालन किया जा रहा था.
हालांकि आज रियायत देते हुए 3 लेन खोल दी गई है. नियमों के मुताबिक ई-पास धारकों, डॉक्टर-पैरामेडिकल स्टाफ और अति आवश्यक वस्तुओं से जुड़े लोगों और इंडस्ट्रलिस्ट को आवाजाही की अनुमति दी गई है. हालांकि सोमवार को एक बार फिर वाहनों का दबाव देखने को मिल रहा है.
गौरतलब यह है कि योगी सरकार ने 55 घंटे का लॉकडाउन किया था. जिस दौरान डीएनडी बॉर्डर पर सख्ती देखने को मिली थी. बॉर्डर पर किसी को भी एंट्री करने की अनुमति नहीं दी गई थी. लेकिन सोमवार को एक बार फिर डीएनडी पर भारी संख्या में वाहनों का दबाव देखने को मिल रहा है.