नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा :ग्रेटर नोएडा के तीन अलग-अलग इलाकों में हुए सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए. पहला सड़क हादसा बिसरख क्षेत्र में हुआ. जहां अनियंत्रित होकर ट्रक पलट गई. इस हादसे में ट्रक चालक के बगल में बैठे व्यक्ति की ट्रक के नीचे दबने से मौत हुई.
दूसरा हादसा दादरी थाना क्षेत्र में हुआ. जहां ईको गाड़ी ट्रैक्टर से टकरा गई. इस हादसे एक व्यक्ति की मौत हुई, जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए. वही तीसरा हादसा ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-3 इलाके में हुआ. यहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइख सवार को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे अस्पताल पहुंचाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
ग्रेटर नोएडा में तीन अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत, आधा दर्जन लोग घायल तीनों मामलों में पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और शवों का पंचनामा करके पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. मृतकों के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. पहला हादसा थाना बिसरख क्षेत्र के खैरपुर गोल चक्कर से बड़ी मिलक गोल चक्कर रोड पर हुआ. इस ट्रक हादसे में मृतक मनु पुत्र पप्पू यादव एटा जिले का रहने वाला था.
ग्रेटर नोएडा में तीन अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत, आधा दर्जन लोग घायल दूसरा हादसा थाना दादरी इलाके में हुआ. सोनीपत से बदायूं जा रही ईको गाड़ी में सवार आधा दर्जन लोग घायल हुए. राम लखन पुत्र कृष्ण पाल जिला बदायूं, कुंवर पाल स्वरूप राम बदायूं, नईम पुत्र हुसैन बरेली, माइकल पुत्र इमाम बरेली, नेत्रपाल पुत्र मदन पाल शाहजहांपुर, कल्याण पुत्र रामलाल उम्र 60 वर्ष और राकेश पुत्र मदनपाल उम्र 30 वर्ष अमृतापुर थाना दातागंज बदायूं गाडी में सवार थे. ईको गाड़ी सीमेंट के ट्रैक्टर से लुहार्ली टोल के पास टकरा गई. जिसमें सभी लोग घायल हो गए और कल्याण पुत्र रामलाल की मौत हो गई.
ग्रेटर नोएडा में तीन अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत, आधा दर्जन लोग घायल ये भी पढ़ें :लॉकडाउन में नौकरी गई तो बन गया लूटेरा, पुलिस ने पब्लिक की मदद से पकड़ा
तीसरा हादसा थाना इकोटेक-3 इलाके में हुआ. जिसमें दानिश पुत्र शफीक अहमद उम्र करीब 28 वर्ष मूल निवासी मुड़ा खेड़ा खादर थाना बच्चे राई जिला अमरोहा वर्तमान निवासी हल्दौनी थाना ईकोटेक 3 अपनी मोटर साइकिल डिस्कवर से जलपुरा से बिसरख की तरफ जा रहा था. बाइक सवार को डंपर ने रौंद दिया. जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. हादसे के बाद डंपर चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी है.