नई दिल्ली/नोएडाः उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर-39 थाने की पुलिस ने महिला सहित गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने थाना क्षेत्र के छलेरा के पास चेकिंग के दौरान सभी को पकड़ा है. वहीं जब इनकी तलाशी ली गई, तो इनके पास से 4 किलो से अधिक अवैध गांजा बरामद हुआ है.
नोएडाः गांजा बेचने के आरोप में एक महिला सहित तीन गिरफ्तार - नोएडा गांजा क्राइम न्यूज
नोएडा के थाना सेक्टर 39 पुलिस द्वारा कथित रूप से गांजा तस्करी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, इनमें एक महिला भी शामिल है. आरोपियों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया है.
तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके न्यायालय भेज दिया गया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम रिंकू यादव, मिथुन और अमिता देवी बताया गया है. आरोपियों के कब्जे से 4 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद हुआ है.
इस बाबत थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक आजाद सिंह तोमर ने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपी शातिर किस्म के गांजा तस्कर हैं. इनके द्वारा गांजे की छोटी पुड़िया बनाकर क्षेत्र में बेचने का काम किया जाता रहा है. उन्होंने बताया कि आरोपियों के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.