नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा पुलिस ने मदन गिरी गैंग के तीन सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है. नोएडा के सेक्टर 39 थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान 37 चौराहे के पास से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी शातिर किस्म के हैं, इनके द्वारा पार्किंग और रोड किनारे खड़ी गाड़ियों के शीशे गुलेल से तोड़कर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जाता है.
मदन गिरी गैंग के तीन सक्रिय सदस्य गिरफ्तार
नोएडा पुलिस के लिए शीशा तोड़कर गाड़ियों से लैपटॉप और अन्य सामान चोरी करने वाले गैंग गले की हड्डी बने हुए हैं. इस वारदात को रोकने के उद्देश्य से कमिश्नर के आदेश पर थानों की पुलिस काम कर रही थी, जिसमें आज नोएडा के थाना सेक्टर 39 पुलिस ने चेकिंग के दौरान सेक्टर 37 चौराहे के पास से एक स्कूटी पर सवार तीन युवकों को संदिग्ध मानते हुए उन्हें रोका और तलाशी ली. उनके पास से चोरी के सामान बरामद हुए. पुलिस ने पूछताछ की तो इनकी निशानदेही पर अन्य चोरी के सामान बरामद हुए. जिसमें चार लैपटॉप, सोने की अंगूठी, विदेशी करेंसी सहित काफी सामान बरामद हुआ है. पकड़े गए आरोपियों में दिल्ली निवासी संजय उर्फ माइकल, अमित पुत्र सुंदर और सूरज उर्फ खोपड़ी है.