नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के थाना दादरी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने नशीले पदार्थ खिलाकर वाहन चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य को गिरफ्तार किया है. पुलिस को इनके पास से चोरी की एक ई-रिक्शा, मोटरसाइकिल,चाकू और नशीली गोलियों के दो पैकेट बरामद हुए हैं. अभियुक्त दादरी व आस-पास के क्षेत्रों से जहरखुरानी कर लोगों का सामान और वाहन चोरी करने जैसी घटना को आंजाम देते थे.
जहरखुरानी गैंग का पुलिस ने किया खुलासा
ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना पुलिस ने इस जहरखुरानी करने वाले गैंग (poison gang) का खुलासा किया है. पुलिस ने इस गैंग के तीन सदस्य को गिरफ्तार किया है. थाना दादरी पुलिस द्वारा नशीला पदार्थ खिलाकर वाहन चोरी करने वाले गिरोह के तीन अभियुक्त मनीष, जुगराज उर्फ पप्पु और इकराम को थाना क्षेत्र के जारचा अण्डरपास से गिरफ्तार किया गया है.
Greater Noida: नशीले पदार्थ खिलाकर वाहन चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार - जहरखुरानी गैंग तीन सदस्य गिरफ्तार
नोएडा (Greater Noida) के थाना दादरी पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है. जो पहले चालक को नशीली पदार्थ खिलाता था, फिर चालक के बेहोश हो जाने पर उसका वाहन चोरी कर फरार हो जाते थे. पुलिस ने इस गिरोह के तीन बदमाशों को शनिवार को थाना क्षेत्र के जारचा अण्डरपास से गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें: Facebook पर फर्जी अकाउंट बनाकर महिलाओं को भेजता था अश्लील वीडियो, पकड़ा गया जिम ट्रेनर
एडिसनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा का कहना
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय (Additional DCP Greater Noida Vishal Pandey) ने बताया कि बीते कई दिनों से दादरी व उसके आसपास के क्षेत्रों में लगातार जहरखुरानी करके लोगों का सामान और वाहन चोरी करने जैसे घटनाए बढ़ गई थी. जिसके बाद से ही पुलिस इस गैंग के तलाश में थी. थाना दादरी पुलिस ने शनिवार को इस जहरखुरानी गैंग के 3 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को इनके पास से चोरी की एक ई-रिक्शा , मोटरसाइकिल, चाकू, नशीली गोलियों के दो पैकेट बरामद हुए हैं. फिलहाल पुलिस ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है, और आगे के कार्रवाई की जा रही है.