नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा:ग्रेनो वेस्ट में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. जहां तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी. हादसा इतना भीषण था कि कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हैं, जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ग्रेटर नोएडा में तेज रफ्तार कार नाले में गिरी, 3 लोगों की मौत - greater noida accident
ग्रेटर नोएडा में एक तेज रफ्तार नाले में जा गिरी, हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हैं. डीसीपी सेंट्रल जोन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
ग्रेटर नोएडा में सड़क हादसा
बताया जा रहा है कि सभी कार सवार युवक क्रिकेट खेलकर वापस लौट रहे थे. डीसीपी सेंट्रल जोन हरीश चंद्र ने बताया कि ये सूचना मिली कि एक कार नाले में जा गिरी है, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. सभी कार सवार पतवारी से गैलेक्सी गेझा की ओर जा रहे थे. इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हालांकि कार से दो युवक बाहर कूद गए, जो गंभीर रूप से घयाल हो गए.