नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर के इंडियन एक्सपो मार्ट के इनोवेशन जोन को देखने सैकड़ों लोग देखने पहुंच रहे हैं. तीन दिवसीय LED एक्सपो में एक खास तरफ की शॉप है, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. बता दें इस शॉप की खासियत ये है कि यहां की लाइट्स इंसान के मूड के हिसाब से रोशनी देती है.
एनर्जी की होती है बचत
जर्मन कंपनी के पदाधिकारी बीजू जॉन ने बताया कि LED लाइट से सबसे बड़ा फायदा एनर्जी की बचत हो रही है. दूसरा ह्यूमन सेंट्रिंग लाइट्स सिस्टम डेवेलप किया गया है, ऐसे में उगते सूर्य और अस्त होने तक कई तरह की लाइट्स क्रिएट होती हैं और ऐसे में रोशनी की इंटेंसिटी के मुताबिक बॉडी में कई तरह के हार्मोन्स बनते हैं, जो बॉडी के लिए बहुत जरूरी होते हैं.